मंडी, 6 अप्रैल . केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी रविवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की मंडी में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया.
मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भांबला स्थित अपने निवास स्थान पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर कंगना ने पार्टी का झंडा लहराया. उन्होंने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो पार्टी की विचारधारा और संस्कारों को मजबूत बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है. पिछले एक दशक में भाजपा का सशक्तिकरण सबसे अधिक हुआ है और इस दौरान पार्टी ने समाज के हर वर्ग के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और अधिक मेहनत करें.
मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “हमारी पार्टी, जो पिछले एक दशक में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, हमारे जितने सदस्य हैं, उतने विश्व में किसी भी पार्टी के पास नहीं हैं. पार्टी का यह सशक्तिकरण पिछले एक दशक में सबसे अधिक हुआ है. आज अपने मूल संस्कारों, विचार पैटर्न और विचारधारा को याद करते हुए, उस उच्च शपथ और प्रतिज्ञा का स्मरण करते हुए, हम सभी बहनों और भाइयों ने मिलकर गांव के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ यहां एकत्र होकर झंडा लहराया है.”
इससे पहले पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. इस शुभ अवसर पर मंडी भाजपा परिवार के साथ पैतृक गांव भांबला में संगठन का झंडा फहराया. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विकसित और श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.”
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
14 के उम्र में 300 लड़कियों से कराती थी देह व्यापार, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश ⁃⁃
यदि आप 4 दिनों तक लगातार इसका 1 गिलास पियेंगे तो किडनी लिवर के सभी रोग से मिल जायेगा छुटकारा ⁃⁃
बांके बिहारी मंदिर: फूल बंगला और गर्मी के समय में बदलाव
Vivo X300 Pro 5G: 200MP Camera, Stunning AMOLED Display & Superfast Charging – Everything We Know So Far
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप ⁃⁃