नई दिल्ली, 18 अप्रैल . दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के पास रघुवीर नगर इलाके का दौरा किया. वहां, उन्होंने सड़कों और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने अधिकारियों को अवैध ढाबों और कोयले के तंदूरों को तुरंत हटाने का आदेश दिया है.
इस मौके पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अवैध ढाबे, पार्किंग और प्रतिबंधित कोयले के तंदूर, जो प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे हैं, उन्हें हटाने का अधिकारियों को आदेश दिया है. आज ही इन्हें सील किया जाए और उनके मीटर काटे जाएंगे. हमें दिल्ली को विकसित और खूबसूरत दिल्ली बनाना है.
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण को लेकर बड़े कदम उठाने जा रही है. दिल्ली के अंदर बाहर से प्रवेश करने वाले 10 से 15 साल पुराने किसी भी वाहन को प्रवेश करते ही एक संदेश मिलेगा, जिसमें चेतावनी दी जाएगी कि उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं है. हम वाहनों को पहले से संदेश भेजकर सलाह देंगे कि वे ऐसे वाहन दिल्ली में न लाएं. हम 1000 वाटर स्प्रिंकलर लगा रहे हैं, जो जियोटैग होंगे.
लाउडस्पीकर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि लाउडस्पीकर के संबंध में सभी धर्मों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. यह धर्म की राजनीति नहीं है. सभी धर्मों को सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित दिशा-निर्देश मानने होंगे.
दिल्ली के अंदर तेंदुए को लेकर उन्होंने कहा कि हिरण और नीलगाय जैसे अन्य खूबसूरत जंगली जानवरों के साथ तेंदुए भी दिल्ली में रहते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए, हम निगरानी के लिए लगातार मोशन-एक्टिवेटेड कैमरे लगा रहे हैं और उनके लिए विभिन्न स्थानों पर पानी के गड्ढे बनाए गए हैं, ताकि वे पानी की तलाश में शहर में न आएं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
Your Electricity Bill Could Be Waived Off! Government Schemes Launched in UP and MP – See Who Can Apply
हे भगवान…, एक चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा गांव
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ι
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर, क्राउन प्रिंस के साथ करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
लड़कियां बुलाते हैं PG में रहने वाले लड़के! यूज्ड कंडोम से चोक हुआ सीवर, लोगों का फूटा गुस्सा ι