Next Story
Newszop

दिल्ली की जनता 'एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स' की प्रताड़ना अरविंद केजरीवाल की वजह से झेल रही : मनजिंदर सिंह सिरसा

Send Push

नई दिल्ली, 2 जुलाई . दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को ईंधन देने पर रोक है, लेकिन राजनीति इस मामले पर तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया तो भाजपा ने पिछली सरकार के इसको लेकर किए गए कामों पर हमला बोला है. भाजपा नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता ‘एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स’ की प्रताड़ना अरविंद केजरीवाल की वजह से झेल रही है.

दिल्ली सरकार में मंत्री पंकज सिंह और मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और दिल्ली की पूर्व की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिल्ली में लागू ‘नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स’ पॉलिसी पर सफाई दी. पंकज सिंह ने कहा, “एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स को लेकर 2015 में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) कोर्ट और 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया था. उसी आधार पर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है.”

मनजिंदर सिरसा ने एनजीटी की कई रिपोर्ट्स को सार्वजनिक रूप से पढ़ा, जिसमें कथित तौर पर पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाए गए थे. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी को बीमारी बताया, उन्होंने कहा कि खांसी की बीमारी पूरी दिल्ली को बीमार करके गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “2014 के बाद से कई बार एनजीटी ने दिल्ली सरकार के काम पर सवाल उठाए थे. एनजीटी ने अलग-अलग समय पर कहा कि दिल्ली की सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर काम करने में नाकाम रही है, जिससे प्रदूषण और भी बढ़ा है. दिल्ली सरकार ने पॉल्युशन को लेकर कभी कुछ नहीं किया. न सड़क पर चलने वाले वाहन का पॉल्युशन और फिटनेस चेक हुआ. एनजीटी ने कहा था कि पुरानी पेट्रोल-डीजल गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलेंगी, लेकिन यह फिर भी चलती रहीं.”

इस दौरान सिरसा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी सीधा हमला बोला. सिरसा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल भगोड़ा हैं. वो बेईमान हैं, उन्होंने दिल्ली को लूटा है. उन्होंने शराब का धंधा किया और स्कूलों से पैसे खाए.”

एएसएच/जीकेटी

The post दिल्ली की जनता ‘एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स’ की प्रताड़ना अरविंद केजरीवाल की वजह से झेल रही : मनजिंदर सिंह सिरसा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now