नई दिल्ली, 7 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) में सोमवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वानखेड़े में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी फैंस की नजर होगी.
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. यहां पर जब भी आरसीबी से मुकाबला हुआ, मुंबई इंडियंस ने अधिकतर मौकों पर आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि, इस बार एमआई के लिए यह चुनौती हो सकती है क्योंकि वह 4 मैच में तीन हार और एक जीत के साथ मैदान में उतरेगी.
वहीं, इस सीजन में नई ऊर्जा के साथ आरसीबी दिखाई दे रही है. आरसीबी 3 मैच में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 33 बार आमने-सामने हुई हैं. मुंबई 19 बार और आरसीबी 14 बार मैच जीतने में सफल रही. वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए. मुंबई 9 बार और आरसीबी तीन मैच जीतने में सफल हुई. हालांकि, बीते पांच मुकाबलों में आरसीबी की टीम एमआई पर भारी रही है. आरसीबी ने तीन बार एमआई को हराया है. वहीं, दो जीत एमआई के हाथ लगी.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए भी आरसीबी के सामने अग्निपरीक्षा होगी. क्योंकि, टीम प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है. वहीं, आरसीबी इस बार अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने टूर्नामेंट की शुरुआत में अपने दोनों मैच में जीत हासिल की. हालांकि, उसे तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस को बहुत उम्मीद है कि वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को एक ठोस शुरुआत देंगे. लेकिन, इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर टीम की पूरी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है. रोहित चोट के कारण लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. आरसीबी के खिलाफ रोहित मैच खेलते हैं या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है.
मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं और खेलने के लिए उपलब्ध हैं. अगर रोहित शर्मा और बुमराह दोनों आरसीबी के सामने मुकाबला खेलते हैं, तो एमआई को मजबूती मिल सकती है.
वहीं, आरसीबी के फैंस मुंबई के सामने चाहेंगे कि वानखेड़े में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला चले. विराट इस सीजन में टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हुए हैं. विराट के अलावा फिल साल्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर किक स्टार्ट दे सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड नीचे आते हैं और कम गेंदों पर बड़ा स्कोर कर टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाते हैं.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
जब लोन एक बार डिफॉल्ट हो जाता है तो कितने समय के लिए CIBIL Score खराब रहता है.. लोन लेने वाले को अवश्य जानना चाहिए ⁃⁃
त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान 'समुद्र प्रदक्षिणा' 55 दिवसीय यात्रा पर मुंबई से रवाना
बुमराह की वापसी का जोश, लेकिन कोहली ने कर दिया ठंडा, पहली ही गेंद पर उड़ाया छक्का; देखें VIDEO
भारत-पुर्तगाल बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग काे मजबूत करने पर हुए सहमत
संभल हिंसा में सांसद बर्क मंगलवार को एसआईटी के समक्ष दर्ज कराएंगे बयान