Next Story
Newszop

बिहार के लोग फिर से जंगलराज में नहीं जाना चाहते: गौरव वल्लभ

Send Push

नई दिल्ली, 2 जुलाई . बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

भाजपा के नेता गौरव वल्लभ ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के लोग पुनः जंगलराज में नहीं जाना चाहते हैं. बिहार के लोग सुशासन की राह पकड़ चुके हैं और वे 2047 में भारत को विकसित देश बनाने के लिए संकल्पित हैं. जनता राज्य में निवेश और रोजगार की चाहत रखती है. बिहार के लोग ऐसे दल को नहीं लाना चाहते, जो बाबा साहेब अंबेडकर के फोटो को अपने पैर के सामने रखते हैं, और कांग्रेस तो बिहार में है ही नहीं.

गौरव वल्लभ ने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव आयोग जाए या कहीं भी जाए, लेकिन वह बिहार के लोगों के साथ अन्याय क्यों कर रहे हैं? क्यों विदेशी लोगों के हाथ बिहारवासियों को छोड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के पास न नेता है, न नेतृत्व है और न ही नीयत है. अब कांग्रेस के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि एक प्रादेशिक दल कांग्रेस को सिखाएगा कि क्या बोलना है और क्या नहीं?

उन्होंने प्रियांक खड़गे के बयान पर कहा कि वे अपने पिता मल्लिकार्जुन खड़गे की ज़ुबानी न बोलें. पिता ने कह दिया है कि कांग्रेस हाई कमांड निर्णय लेगा, तो इसका मतलब यह है कि आज भी कांग्रेस अध्यक्ष की नहीं चलती है. स्वयं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी थी, है और आगे भी रहेगी.

गौरव वल्लभ ने कहा कि इस वक्त कर्नाटक में विचित्र स्थिति है. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री को हटाओ और डीके शिवकुमार कह रहे हैं कि सिद्धारमैया को हटाओ. खड़गे का परिवार कह रहा है कि दोनों को हटाओ, गृहमंत्री परमेश्वरण कह रहे हैं कि तीनों को हटाओ और मुझे बनाओ. इस फुटबॉल मैच में सिर्फ़ और सिर्फ़ कर्नाटक के लोगों को नुकसान हो रहा है.

डीकेपी/डीएससी

The post बिहार के लोग फिर से जंगलराज में नहीं जाना चाहते: गौरव वल्लभ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now