अयोध्या, 12 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को एक पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. तीन साल के बेटे का गला दबाकर उसे भी मार डाला. वारदात के बाद से आरोपी फरार है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने बताया कि नगर कोतवाली में हत्या की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया देखने और उसके बड़े बेटे के बयान के अनुसार लगता है कि रात में माता-पिता का आपस में झगड़ा हुआ था. उसने अपनी पत्नी को बांके से वार करके मार दिया. पति भाग गया है. उसका पता चल गया है. उसके लिए दो टीमें रवाना की गई हैं. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. यह लोग असम के रहने वाले थे. पिछले आठ माह से रहकर काम कर रहे थे. अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है.
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि झगड़ा होते देख वह पास स्थित दूसरे घर में चला गया. शनिवार को जब वह घर आया तो उसकी मां का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. पास में ही उसके छोटे भाई की लाश पड़ी थी. उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लोग यहां पर झुग्गी बनाकर रहते हैं. ये लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं. घटना के बाद पुलिस अब सभी परिवारों की जांच-पड़ताल में जुट गई है. इन लोगों के साथ अगल-बगल और भी लोग झुग्गी बनाकर रहते हैं. वे यही कबाड़ बीनने का काम करते हैं. ये लोग कहीं बाहर से आते हैं. इनकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
संविधान पर झारंखड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
कानपुर में तीसरी कक्षा के बच्चे ने 'स्पाइडमैन' बनकर किया खतरनाक कूद
श्याम भक्तों को बड़ी सौगात! रींगस से खाटूश्याम तक सीधी ट्रेन सेवा जल्द होगी शुरू, ट्रैक बिछाने का काम शुरू
IPL 2025: RCB vs PBKS मैच अगर बारिश के कारण रद्द हुआ तो फिर क्या होगा? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स
CMF Phone 2 Pro to Launch on April 28 With Triple Camera Setup and Telephoto Sensor