Next Story
Newszop

अहिल्यानगर: नकली नोटों का कारोबार करने वाला गिरोह पकड़ा गया, एक करोड़ की नकली करेंसी जब्त

Send Push

अहिल्यानगर, 25 अगस्त . महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में नकली नोटों का कारोबार करने वाले तीन सदस्यों के एक गिरोह को स्थानीय अपराध शाखा (लोकल क्राइम ब्रांच) ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इस कार्रवाई में लगभग एक करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं. गिरोह नकली नोट बेचकर असली नोट हासिल कर लोगों को ठग रहा था.

अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि कायनेटिक चौक इलाके में एक गिरोह नकली नोटों की सौदेबाजी करने वाला है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर जाल बिछाया. कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों, इंद्रजीत पवार, दीपक भंडारकर और शरद शिंदे को पकड़ लिया गया. पुलिस ने मौके से एक करोड़ रुपए की नकली करेंसी बरामद की.

पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह न केवल नकली नोट बेचता था, बल्कि असली नोट लेकर लोगों के साथ दोहरी धोखाधड़ी करने की साजिश भी रच रहा था. आरोपी नकली नोटों को असली बताकर बेचते और बदले में असली नोट हासिल करते, फिर इन नोटों का इस्तेमाल अन्य ठगी की वारदातों में करते. अपराध शाखा ने बताया कि गिरोह के सदस्य संगठित तरीके से काम कर रहे थे और शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपने नेटवर्क को फैला रहे थे.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद नकली नोटों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये नोट कहां से आए और कितने लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हुए. साथ ही, गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके ठिकानों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई से नकली नोटों के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है. वहीं, पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अनजान लोगों से लेनदेन में सावधानी बरतें. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

एसएचके/एएस

Loving Newspoint? Download the app now