मुंबई, 19 अप्रैल . फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की रोमांटिक फिल्म ‘2 स्टेट्स’ 18 अप्रैल 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला था. यही वजह है कि फिल्म के 11 साल पूरे होने पर भी फैंस अर्जुन कपूर को कृष मल्होत्रा के नाम से बुलाते हैं.
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के 11 साल पूरे होने पर अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक नोट लिखा. अभिनेता ने लिखा, “11 साल बाद… और मुझे अभी भी कृष मल्होत्रा कहा जाता है.”
अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी कई फोटोज शेयर कीं और बताया कि यदि कोई लड़का किसी अन्य राज्य की लड़की से विवाह करना चाहता है तो उसे क्या-क्या करना होगा.
अर्जुन ने अंतर-राज्यीय विवाह करने के इच्छुक लोगों के लिए कुछ बुनियादी नियम बताए.
पहला नियम, दोनों पक्षों के माता-पिता को प्रभावित करने के लिए ईमानदार रहें.
अर्जुन ने एक बोनस टिप देते हुए कहा, “कोशिश करें कि जितना हो सके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें.” अर्जुन ने आगे कई और टिप्स भी दिए.
‘2 स्टेट्स’ चेतन भगत के 2009 में इसी नाम के आए उपन्यास पर आधारित है, जिसकी कहानी वर्मन और भगत ने फिर से लिखी है. अर्जुन और आलिया की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अमृता सिंह, रोनित रॉय, रेवती और शिव कुमार सुब्रमण्यम सहायक भूमिकाओं में हैं.
करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला द्वारा बनाई गई ‘2 स्टेट्स’ को संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय द्वारा शानदार म्यूजिक दिया गया था.
यह फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर के शुरुआती करियर में एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद अर्जुन कपूर फैंस के बीच एक रोमांटिक हीरो के तौर पर सामने आए. फिल्म में आलिया के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों ने खूब पसंद की. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. फिल्म के गाने आज भी फैंस गुनगुनाते हुए नजर आते हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief
ठाणे पुलिस ने चोरी गए 35 एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं को वापस किए
फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार ⑅
मुर्शिदाबाद में बंद होनी चाहिए हिंसा, देश भर में दिखाई दे रहा असर : बृजभूषण शरण सिंह