पटना, 14 मई . पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रधानमंत्री की कूटनीतिक सफलता और सैनिकों के सम्मान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे हमारे जवानों का मनोबल और अधिक ऊंचा होगा.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बुधवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री के सैनिकों के प्रति समर्पण, सम्मान और कूटनीति का परिणाम है. यह हमारे जवानों के मनोबल को और ऊंचा करेगा. हमारे देश का नेतृत्व आज मजबूत हाथों में है, जो हर परिस्थिति में सैनिकों के साथ है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सवाल किए जाने पर विजय सिन्हा ने जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बिहार आना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव का समय है. लेकिन, विपक्ष के नेता की भूमिका में उनकी सजगता नहीं दिखाई दे रही है. अगर कोई नेता प्रतिपक्ष सजग हो, तो वह सरकार की नीतियों की खामियों को उजागर कर उसे सुधारने में मदद करता है, जिससे जनता का भला होता है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी, जिसे लोग अप्पू और पप्पू कहते हैं, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही है.
सीजफायर को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी विजय सिन्हा ने टिप्पणी की. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत किसी के दबाव में निर्णय नहीं लेता. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन जब कोई शांति भंग करता है, तो उसे उसका जवाब उसी की भाषा में दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शब्दों से विश्व को चेताया, लेकिन यदि विपक्ष को वह चेतावनी समझ में नहीं आई, तो उस पर कुछ कहना व्यर्थ है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत अब कमजोर नेतृत्व वाला देश नहीं रहा, अब वह हर चुनौती को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. विपक्ष को देशहित में सोचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में जिम्मेदारी का निर्वहन सबसे आवश्यक है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
IPL 2025 Final Venue : अहमदाबाद में खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल, जानिए कहां होंगे क्वालिफायर मैच
पटना में 'आयुष्मान भारत' और 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' की राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित
प्रॉपर्टी के लिए महिला ने लिव-इन पार्टनर को पिलाया जहर, जानिए क्या है लव, धोखा और मर्डर का ये सनसनीखेज मामला
साई सुदर्शन की शानदार फॉर्म ने तीन भारतीय ओपनर्स के करियर पर डाला असर
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश होगा कंगाल, देखें क्या है पूरा मामला