नई दिल्ली, 7 नवंबर . सर्दियों के आते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं. विगत कई दिनों से यहां पर औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. गुरुवार को भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 362 दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 5:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 दर्ज किया गया, जो कि बेहद की खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच में दर्ज किया गया.
वहीं, दिल्ली के आठ इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर बना हुआ है. इसमें आनंद विहार में 422, अशोक विहार में 416, बवाना में 407, जहांगीरपुरी में 431, मुंडका में 421, रोहिणी में 403, विवेक विहार में 407, वजीरपुर में 428 एक्यूआई दर्ज किया गया.
जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 252, गुरुग्राम में 313 गाजियाबाद में 303 ग्रेटर नोएडा में 273 और नोएडा में 271 एक्यूआई रहा.
बता दें कि एक दिन पहले भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार थी. दरअसल, सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार की सुबह 7.30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 358 दर्ज किया गया था.
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. दिल्लीवासियों को खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने के दौरान सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है.
–
एससीएच
The post first appeared on .
You may also like
Mani Shankar Aiyar: ट्रंप की जीत पर मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, बता दिया संदिग्ध चरित्र वाला....कमला हैरिस को लेकर...
Sawai Madhopur के त्रिनेत्र मंदिर आए श्रद्धालु पर टाइगर ने मारा झपट्टा, रणथंभौर में 4 दिन में दूसरी बार टाइगर अटैक
मनीषा रानी ने की छठ मैया की पूजा, बनारसी सिल्क की फूल जाल वाली साड़ी में लगीं बेहद सुंदर
Video: क्रिकेट मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा, विकेट मिलते ही गुस्से में ड्रेसिंग रूम लौटे Alzarri Joseph
कांग्रेस नेता सतेज पाटिल पर छत्रपति की बहू के अपमान का आरोप, भारी आलोचना का सामना