बर्मिंघम, 4 जुलाई . भारतीय सीनियर टीम के साथ अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है. भारत की अंडर-19 पुरुष टीम बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में मौजूद थी. इस दौरान टीम को शुभमन गिल की 269 रन की पारी देखने का मौका मिला. इसकी व्यवस्था बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने की थी.
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की अंडर-19 टीम मैच का लुत्फ लेने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी. आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी के साथ हेड कोच ऋषिकेश कानितकर और अन्य स्टाफ मौजूद थे.
बीसीसीआई टीवी पर जारी किए गए एक वीडियो में ऋषिकेश कानितकर ने कहा कि अंडर-19 टीम के मैच देखने की व्यवस्था वीवीएस लक्ष्मण ने की थी. उन्होंने कहा था कि युवा क्रिकेटरों के लिए इस मैच को देखना बेहद दिलचस्प होगा.
कानितकर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में किस तरह पारी को आगे बढ़ाना है, इसे बेहद नजदीक से देखा.
दूसरे दिन शुभमन गिल-जडेजा और फिर गिल-वाशिंगटन के बीच दो बेहतरीन साझेदारियां हुई. दबाव के बीच दोनों साझेदारियां काफी अहम थी और भारत को मजबूत स्थिति में ले गईं.
कानितकर ने कहा, “एक बल्लेबाज के तौर पर मैं चाहता हूं कि युवा क्रिकेटर इस बात को सीखें कि हर गेंद पर चौका और छक्का नहीं लगाना चाहिए. आप अभी भी बेहद प्रभावी हो सकते हैं, अच्छी गति से रन बना सकते हैं, जैसा शुभमन ने किया. जब हम वापस जाएंगे, तो इस पर एक सत्र होगा कि उन्होंने मैच से क्या सीखा.”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “गिल ने एक क्लासिकल टेस्ट पारी खेली. अपने शॉट्स खेलने के लिए अच्छी गेंदों का चुनाव किया. अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो अंडर-19 के हमारे क्रिकेटर भी ऐसा करने में सक्षम हैं.”
अंडर-19 टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे और तीन मैचों में 48, 45 और 86 रन की पारी खेलने वाले बाएं हाथ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि हम सभी मैच देखने आए थे. गिल हमारे आदर्श हैं. उनकी बल्लेबाजी से बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट देखा है.
युवा स्पिनर अनमोलजीत सिंह ने कहा, “दूसरे दिन का खेल देखने के बाद उनके मन में देश के लिए खेलने की प्रेरणा और बढ़ गई. कल शाम को सर ने हमसे कहा कि सभी को मैच देखने जाना है. हम सुबह से ही मैच देखने के लिए तैयार थे.”
भारत अंडर-19 टीम वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की युवा एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है. 5 जुलाई को वॉर्सेस्टर के न्यू रोड में चौथा मैच खेला जाना है. पांचवां और अंतिम मैच 7 जुलाई को उसी स्थान पर होगा.
–
पीएके/जीकेटी
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह