नागपुर, 6 अप्रैल . महाराष्ट्र में नागपुर के ऐतिहासिक पोद्दारेश्वर राम मंदिर में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित कई वरिष्ठ नेता और शहर के गणमान्य व्यक्ति राम रथ की पूजा में शामिल हुए.
पूजा के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राम रथ को खींचकर शोभायात्रा की शुरुआत की.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का स्मरण कर रहे हैं, तो उनके आदर्शों पर आधारित राम राज्य इस देश में स्थापित हो और भगवान हमें सद्बुद्धि प्रदान करें, यही प्रार्थना मैंने भगवान रामचंद्र के चरणों में की. शोभायात्रा बहुत ही शिस्तबद्ध तरीके से आयोजित हुई है. मैं आज सभी राम भक्तों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
बता दें कि नागपुर के पोद्दारेश्वर में रामनवमी के दिन एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस शोभायात्रा में कई झांकियां शामिल होती हैं, जो लोगों का मन मोह लेती हैं. इन झांकियों को देखने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ता है. इस शोभायात्रा की विशेषता यह है कि जब यह मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरती है, तो वहां हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिलती है. मोमिनपुरा के मुस्लिम भाई भगवान श्रीराम के रथ पर पुष्पवर्षा करते हैं और शांति के प्रतीक के रूप में कबूतर छोड़े जाते हैं.
पोद्दारेश्वर राम मंदिर की शोभायात्रा का यह 59वां साल है. पिछले 58 वर्षों से इस शोभायात्रा में भगवान के अनेक चित्र रथ इसकी शोभा बढ़ाते आ रहे हैं. इस वर्ष भी शोभायात्रा में 81 रथ शामिल हुए हैं. कई रथों को मनमोहक तरीके से सजाया गया, वहीं एक रथ पर 144 साल बाद हुए महाकुंभ को भी दर्शाया गया. इस शोभायात्रा में किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो, इसके लिए नागपुर प्रशासन की ओर से कड़ा बंदोबस्त किया गया.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
भूने हुए लहसुन को लौंग संग खाते ही युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, 4 घंटे के भीतर ही दिखने लग जाते है ये चेंजिज़ ⁃⁃
अगर आपको पित्ती हो गई है तो घबराएं नहीं, इन घरेलू उपायों से करें जल्दी ठीक। नहीं लेना पड़ेगा दवा का सहारा ⁃⁃
आज खरीदने के लिए 100 रुपये से कम के 7 शेयर: विशेषज्ञों की सलाह
लोहे की कढ़ाही में पकाने के लिए सही और गलत खाद्य पदार्थ
हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी