मुंबई, 1 मई . नेहा शर्मा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह हिमाचल में हैं और वहां के खूबसूरत नजारों के बीच कीमती वक्त बिता रही हैं.
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में हिमाचल के खूबसूरत नजारों से भरी कुछ वीडियोज शेयर कीं. लेटेस्ट वीडियो में सुंदर पहाड़, रंग-बिरंगे घर, खिलती सुनहरी धूप नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘पहाड़ों की सुबह और धुंधभरी शांति… ये प्रकृति का तरीका है हमें गुड कहने का.’
इससे पहले उन्होंने स्टोरीज पर कुछ और वीडियोज शेयर की थीं, जिसमें एक वीडियो में पगडंडियां और खूबसूरत झरने नजर आए. सूरज की किरण से झरने का पानी अपनी चमक बिखेर रहा था. वहीं दूसरी वीडियो में हिमाचल रात में रोशनी से जगमगाता दिखा. उन्होंने दिन ढलने पर शहर की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया.
नेहा एक्ट्रेस बनने से पहले फैशन डिजाइनर बनने का ख्वाब देखती थीं, इसके लिए उन्होंने कुछ समय तक फैशन इंडस्ट्री में काम भी किया, लेकिन इस दौरान उनका झुकाव फिल्मों की तरफ बढ़ गया और उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया.
नेहा ने साल 2007 में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण की तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ में काम किया. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म ‘क्रूक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और लोगों ने उनके काम को काफी सराहा.
इसके बाद, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह ‘क्या सुपर कूल हैं’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘तुम बिन 2’, ‘मुबारकन’, ‘यंगिस्तान’, ‘तानाजी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
फिल्मों के अलावा नेहा ने कई वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया है.
उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता अजीत शर्मा बड़ी राजनीतिक पार्टी के नामी नेता हैं. उनकी बहन आयशा शर्मा भी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘परमाणु’ में काम किया.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
छत्तीसगढ़ की बेटी संतोषी भण्डारी का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल के लिए चयनित
सिर पर लाइट और गोद में बच्चे को लेकर बारात में चली गरीब महिला, हर्ष गोयनका ने दिया ऐसा रिएक्शन 〥
पंजाब किंग्स ने CSK को हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बनी IPL की नंबर 1 टीम
Chhattisgarh Government Hikes DA for Electricity Department Employees to 55%
जातिगत जनगणना को लेकर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान, कहा- खड़गे और राहुल गांधी...