New Delhi, 12 अगस्त . हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के श्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. हार्दिक अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को मैच जिताते रहे हैं. एशिया कप 2025 में हार्दिक एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. हार्दिक टी20 फॉर्मेट में अबतक आयोजित एशिया कप में सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं. एशिया कप 2025 में उनके पास टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट इतिहास के नंबर वन गेंदबाज बनने का मौका है.
हार्दिक ने 2016 से 2022 के बीच टी20 फॉर्मेट में आयोजित एशिया कप में 8 मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं. शीर्ष गेंदबाजों की सूची में वह पांचवें स्थान पर हैं. आगामी टूर्नामेंट में उनके पास नंबर वन गेंदबाज बनने का मौका है.
टी20 फॉर्मेट में आयोजित एशिया कप के संस्करणों में सर्वाधिक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं. भुवी ने 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर यूएई के अमजद जावेद हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. तीसरे स्थान पर भी यूएई के मोहम्मद नवीद हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. चौथे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जिनके नाम 8 मैच में 11 विकेट हैं.
अमजद जावेद और नवीद एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. भुवनेश्वर कुमार को मौका दिए जाने की संभावना कम है. ऐसे में एशिया कप के श्रेष्ठ गेंदबाज बनने की होड़ राशिद खान और हार्दिक पांड्या के बीच है.
हार्दिक के पास टूर्नामेंट का शीर्ष गेंदबाज बनने का मौका तो है ही, अगर वह 3 विकेट ले सके तो भारत की तरफ से एशिया कप टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.
हार्दिक ने 114 टी20 मैचों में 94 विकेट लिए हैं.
–
पीएके/एबीएम
You may also like
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की केˈ इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा
अमेरिका बोला -'ट्रेड डील को लेकर 'जिद्दी' बना हुआ है भारत', क्या अक्टूबर तक सुलझेगा मामला?
स्वतंत्रता दिवस पर बदला हरियाणा के मंत्री अनिल विज का कार्यक्रम, अब यमुनानगर में फहराएंगे तिरंगा
हेयर ट्रांसप्लांट से मरीज की मौत मामले में आरोपित डॉक्टर को मिली ज़मानत
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मुठभेड़, पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया, एसएलआर राइफल बरामद