नोएडा, 16 अप्रैल . गौतमबुद्ध नगर की अपराध शाखा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहा था. घटना दिसंबर 2023 की है, जब थाना सेक्टर-63 में वादी गौरव व अन्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि सचिन भाटी समेत 16 लोगों ने उन्हें जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर भरोसे में लिया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने का नाटक किया. जब पीड़ित पक्ष ने जमीन की हकीकत जानने के बाद पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
विवेचना के दौरान कुल 22 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा एवं अपराध शाखा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. इसी क्रम में 15 अप्रैल को पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली.
लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त शाकिर को ग्राम भाईपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त शाकिर, निवासी ग्राम महेंदीपुर, थाना रबुपुरा, जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 26 वर्ष) पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को जमीन का झांसा दिया और करोड़ों रुपए की ठगी की. आरोपी द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज फर्जी थे.
नोएडा पुलिस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी कानून की गिरफ्त में होंगे.
–
पीकेटी/
The post first appeared on .