वडोदरा, 4 जुलाई . गुजरात के वडोदरा में एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस बार हरनी इलाके में एयरफोर्स स्टेशन इलाके के पास स्थित सिग्नस स्कूल को निशाना बनाया गया है. शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने सिग्नस स्कूल में बम विस्फोट की धमकी दी. इससे वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और छात्रों को बाहर निकालते हुए स्कूल को खाली कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए स्कूल में बम विस्फोट की धमकी दी थी. सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्कूल में सघन जांच और तलाशी अभियान शुरू किया गया.
स्कूल में विस्फोट की धमकी मिलने के बाद टीचर, छात्रा और उनके अभिभावक भी दहशत में आ गए. अभिभावकों को घटना की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया. फिलहाल स्कूल में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड टीमों की तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. क्लासरूम के अलावा स्कूल परिसर के अन्य हिस्सों की गहन तलाशी ली गई.
गुजरात के बड़े शहरों खासकर अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में पिछले कुछ समय से स्कूलों में बम विस्फोट की धमकियां मिल रही हैं. वडोदरा में 15 दिनों में ही तीसरे स्कूल को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं.
पिछली बार वडोदरा स्थित नवरचना स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी स्कूल प्रशासन को ई-मेल के जरिए दी गई थी. लगातार दूसरे दिन धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावक चिंतित रहे. हालांकि इस बार वडोदरा के इस नामी स्कूल को अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी है, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
–
डीसीएच/केआर
You may also like
Gwalior News: प्रभारी मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ीं, बाल-बाल बचे तुलसी सिलावट, बाइक सवार हुआ घायल
अमेरिका द्वारा चीन पर संबंधित आर्थिक और व्यापार प्रतिबंधों को रद्द किए जाने पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया
अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक और वक्फ बोर्ड पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया बयान
बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया हाई कोर्ट का रुख, 8 जुलाई को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
दलाई लामा पद आस्था और विश्वास से जुड़ा, भारत का इस पर कोई मत नहीं