New Delhi, 17 अगस्त . लंदन स्प्रिट विमेंस ने द हंड्रेड लीग 2025 के 18वें मैच में जीत दर्ज की. Sunday को खेले गए मुकाबले में टीम ने बर्मिंघम फीनिक्स विमेंस को 88 रन से रौंदा.
यह मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी लंदन स्प्रिट ने छह विकेट खोकर 164 रन बनाए. टीम महज तीन रन पर जॉर्जिया रेडमायने (0) का विकेट गंवा चुकी थी.
इसके बाद 69 के स्कोर तक कॉर्डेलिया ग्रिफिथ (9) और चार्ली नॉट (15) भी अपना विकेट गंवा बैठीं.
यहां से किरा चथली ने ग्रेस हैरिस के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करते हुए लंदन स्प्रिट को संभाला.
किरा चथली 35 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि ग्रेस हैरिस ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए.
विपक्षी टीम की ओर से एम अर्लोट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि मेगन शट को दो विकेट हाथ लगे. कप्तान एलिस पैरी ने एक शिकार किया.
इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स विमेंस की टीम 79 गेंदों में महज 76 रन पर सिमट गई.
इस टीम के लिए एम्मा लैम्ब ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि एमी जोन्स और एम अर्लोट ने 10-10 रन टीम के खाते में जोड़े.
लंदन स्प्रिट की तरफ से चार्ली डीन और ईवा ग्रे ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि रेबेका टायसन, इसी वोंग और चार्ली नॉट ने एक-एक विकेट झटका.
लंदन स्प्रिट पांच में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. टीम ने शुरुआती तीन मुकाबले अपने नाम किए, जिसके बाद अगले मैच में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन अब स्प्रिट ने शानदार वापसी की है.
वहीं, बर्मिंघम फीनिक्स विमेंस की टीम चौथा मुकाबला गंवाकर अंकतालिका में सातवें पायदान पर मौजूद है. टीम ने पहला मुकाबला 11 रन से जीता, जिसके बाद अगले चार मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है.
–
आरएसजी
You may also like
दिल की बहुत अच्छी होती है ये 2 नाम वालीˈ महिलाएं
गोल्फ कोर्स पर उतरा प्लेन! लॉस एंजेलिस में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो वायरल
क्या iPhone 17 Pro की कीमत में होगी बड़ी बढ़ोतरी? जानें क्या है सच!
टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत को लेकर अहम फैसला, इन पॉइंट्स में पढ़ें 4 बड़े अपडेट
न महंगी गाड़ी, न बड़ा बंगला... रोनाल्डो को सगाई पर मिला सबसे यूनिक गिफ्ट, कभी सपने भी में नहीं सोचा होगा