नई दिल्ली, 14 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का आरोप राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर लगाने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला किया. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर वोटबैंक की राजनीति के चलते दंगाइयों के भाईजान बनने का आरोप लगाया.
दरअसल, वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध चल रहा है. लेकिन बंगाल के मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बंगाल में हुई हिंसा का जिम्मेदार राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को बताया. उन्होंने दंगे, फसाद करा कर राजनीतिक रोटी सेकने का आरोप लगाया.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “दिग्विजय सिंह का आरएसएस पर आरोप लगाना यह दिखा रहा है कि वोट बैंक के चलते किस प्रकार से क्लीन चिट दी जा रही है. अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि यह ममता सरकार का फेलियर है. कोर्ट कहती है कि सरकार जो कार्रवाई कर रही है, उस पर आंख बंद करके नहीं बैठ सकते और मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल की तैनाती कर रही है, लेकिन दिग्विजय सिंह और कुणाल घोष केंद्रीय सुरक्षा बलों का अपमान कर रहे हैं. साथ ही वोटबैंक की राजनीति के लिए दंगाइयों के भाईजान बन रहे हैं.”
पूनावाला ने कहा, “पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने बंगाल में हुए दंगों का दोष बीएसएफ पर डाला. वहीं, अब दिग्विजय सिंह ने दंगाइयों को क्लीन चिट देते हुए आरएसएस को जिम्मेदार माना है. यह वही दिग्विजय सिंह हैं, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले का दोष पाकिस्तान और कसाब की बजाय आरएसएस पर डाल रहे थे.”
दिग्विजय सिंह को घेरते हुए पूनावाला ने आगे कहा, “हिंदू यहां पर पीड़ित है. 500 हिंदुओं को पलायन करना पड़ा. पानी में जहर मिला दिया गया, चंदन दास और उनके पिता को मारा गया. हिंदुओं की दुकानें जलाई गईं. वहीं, जो आक्रांता और हमलावर है. जो वक्फ के नाम पर हिंसा का नंगा नाच कर रहे हैं, उनको क्लीनचीट है.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
इकलौते बेटे की मौत के बाद श्मशान में रहने लगी मां, 15 साल से नहीं लौटी घर ⑅
केदारनाथ धाम में तैयारियां जोरों पर, 2 मई से खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ में 4 मई से होंगे दर्शन..
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की, खौफनाक घटना से गांव में हड़कंप
नोएडा के पोस्टमॉर्टम हाउस में सफाई कर्मचारी की शर्मनाक हरकत
जैसे ही आया एमएस धोनी का नाम रवि अश्विन ने कराया पैनलिस्ट को चुप, यहां जाने क्या है पूरा मामला