चंडीगढ़, 15 अप्रैल . पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है. बाजवा के हाल ही में 32 बम वाले बयान के बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बाजवा ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. इस घटनाक्रम को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि बाजवा का हाईकोर्ट जाना उनका मौलिक अधिकार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज होता है तो अदालत का रुख करना एक संवैधानिक अधिकार होता है, और बाजवा ने वही किया है. वड़िंग ने कहा कि बाजवा के पिता की हत्या हो चुकी है और खुद उन पर भी हमले हो चुके हैं. ऐसे में अगर उन्होंने किसी संभावित खतरे की बात की है तो उसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है.
वड़िंग ने सवाल उठाया कि क्या अब नेताओं को अपने सूत्रों की जानकारी भी सार्वजनिक करनी होगी? उन्होंने अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जब केजरीवाल ने जो यमुना में जहर मिलाने की बात की थी, तब किसी ने उनके स्रोत पूछे थे क्या? उन्होंने कहा कि बाजवा ने जो कहा, वह पहले ही कई अखबारों में छप चुका था. अगर मुकदमा दर्ज करना है, तो पहले उन अखबारों पर किया जाना चाहिए, जिन्होंने वही सूचना पहले दी थी.
अमरिंदर सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर आने वाले दिनों में राज्य में वाकई हैंड ग्रेनेड गिरते हैं, तो क्या वह पहले से चेतावनी देने के लिए भी दोषी माने जाएंगे? उन्होंने कहा कि बाजवा ने सिर्फ एक चेतावनी दी थी, न कि किसी को डराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से ही चिंताजनक है, और ऐसे में नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को राजनीतिक बदले की भावना से नहीं देखा जाना चाहिए. वड़िंग ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी सलाह-मशविरा कर रही है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अगली रणनीति की जानकारी दी जाएगी.
–
पीएसएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बेहद कीमती हैं यह फल: कीमत मात्र 5 रुपए, खाने से न बुढापा आएगा और न ही झड़ेंगे बाल; पढ़े फायदे
Flipkart Sale: OPPO F29 5G Now Available at ₹23,999 – 6500mAh Battery, 50MP Camera & More
Glowing Skin: रोज सुबह चेहरे पर लगाएं ये चीज.. फिर साफ हो जाएगा पूरा मैल.. शीशे की तरह चमकने लगेगा चेहरा
Ashok Gehlot ने इस मामले में केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर डाली है आज ऐसा करने की अपील
Best Inverter Batteries for Summer 2025 with 60-Month Warranty and Fast Charging