Next Story
Newszop

केंद्र सहयोग करता तो 'टेस्ला' 2022 में ही आ जाती : आदित्य ठाकरे

Send Push

Mumbai , 16 जुलाई . महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार ने सहयोग किया होता तो 2022 में ही Mumbai में टेस्ला आ गई होती.

मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि Tuesday को Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम का उद्घाटन किया और उप Chief Minister अगले दिन ही उसे ड्राइव करते हुए विधान भवन पहुंच गए. यह दोनों की असुरक्षा को दिखाता है.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि टेस्ला 2022 में ही महाराष्ट्र में आ सकती थी, लेकिन तब केंद्र सरकार ने अड़चन पैदा की, जिसकी वजह से उस समय ऐसा नहीं हो सका. दूसरी बात यह है कि जो टेस्ला 25 लाख में मिल सकती थी, अब 60 लाख में मिल रही है. इसका जिम्मेदार कौन है. किसी एक कंपनी के पीछे जाने की जगह पूरे ईवी सिस्टम के पीछे जाना चाहिए था.

दरअसल, टेस्ला कार का जलवा राजनेताओं में भी देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के उप Chief Minister एकनाथ शिंदे ने Wednesday को Mumbai के विधान भवन के बाहर हाईटेक टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव ली और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया.

वीडियो में शिंदे वाइट कलर की टेस्ला कार की ड्राइविंग करते दिख रहे हैं. शिंदे ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि टेस्ला ने Mumbai में अपना पहला शोरूम खोला है.

Tuesday को Mumbai के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम Mumbai में टेस्ला का स्वागत करते हैं. टेस्ला भारत के सही शहर और सही राज्य में आ गई है. खुशी की बात है कि कंपनी ने अपना पहला शोरूम Mumbai में खोला है.

उन्होंने कहा कि State government चाहती है कि कंपनी भारत में ही रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग करे.

पीएके/एबीएम

The post केंद्र सहयोग करता तो ‘टेस्ला’ 2022 में ही आ जाती : आदित्य ठाकरे first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now