Next Story
Newszop

सीएम योगी का निर्देश, सिटी बस सेवा में निजी ई-बस संचालकों को भी मिले मौका, किराया, पार्किंग, रूट भी हो सुनिश्चित

Send Push

लखनऊ, 16 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नगर विकास विभाग में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की और भावी कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ ईंधन वाली बसों को नगरीय परिवहन में प्रोत्साहित करने के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. वर्तमान में 15 नगरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है. यह सुनिश्चित किया जाए कि 15 वर्ष से अधिक समय तक किसी भी डीजल/सीएनजी बसों का उपयोग न हो. इन्हें स्क्रैप कराया जाए. इनके स्थान पर ई-बसें लाई जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा में निजी ई-बस संचालकों को भी अवसर दिया जाना चाहिए. व्यापक जनहित के दृष्टिगत इनका किराया रेगुलेट किया जाना चाहिए. इनके पार्किंग की जगह तय हो, रूट तय हो. इन निजी ई-बसों को समीपस्थ कस्बों से कनेक्ट किया जाए. नगरीय परिवहन में यह अच्छा प्रयास हो सकता है. नगरों में वाहन पार्किंग दिनों-दिन चुनौती बनती जा रही है. पार्किंग को मांग, स्थान और समय के अनुरूप व्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है. शुल्क में समरूपता होनी चाहिए. स्थानीय व्यापारियों, दुकानों, कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों आदि का मासिक पास बनाया जाए. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कराएं कि प्रदेश में कहीं भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए.

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि नगरों में विज्ञापन होर्डिंग लगाए जाने में एकरूपता हो. खतरनाक होर्डिंग के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड को वरीयता दें. अवैध होर्डिंग को तत्काल हटवाएं. सभी नगरीय निकायों के लिए सुस्पष्ट नियामवली होनी चाहिए. यह निकाय की आय का अच्छा माध्यम भी बनेगा.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालय वाले नगर निकायों में स्मार्ट नगर पालिका के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनाई है. स्मार्ट नगर पालिकाओं में डिजिटल गर्वनेंस, वैल्यू एडेड सिटिजन सर्विस जैसे वायु और जल प्रदूषण की मॉनिटरिंग, जल भराव की समस्या की मॉनिटरिंग, स्मार्ट पार्किंग, स्मार्ट लाइट मैनेजमेंट, प्रदर्शनी स्थल, ऑडिटोरियम, वेंडिंग जोन, डिजिटल लाइब्रेरी, नवीकरणीय ऊर्जा प्रकल्पों को प्रोत्साहन जैसे ईज ऑफ लिविंग के दृष्टिगत उपयोगी कार्य होंगे. इन निकायों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो. इस संबंध में बजट आवंटित किया गया है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में वेस्ट मटेरियल से तैयार शिवालिक पार्क श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. यह एक अच्छा मॉडल बना है. इसी तर्ज पर नगर के वेस्ट और धातु अपशिष्ट का सदुपयोग करते हुए मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीमा में भव्य ‘कृष्ण लोक’ पार्क तथा अयोध्या में लवकुश पार्क एवं श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केंद्र तैयार किया जाना चाहिए. यहां भगवान राम, भगवान कृष्ण तथा लवकुश के जीवन चरित्र से जुड़ी कथाओं को दर्शाया जाए. 3डी इंटरैक्टिव मॉडल, लाइट एंड साउंड शो हो. यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र बनेंगे.

उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास भी करने होंगे. लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा नगर निगम के बाद अब इसी माह वाराणसी और प्रयागराज नगर निगम द्वारा म्युनिसिपल बॉंड जारी किया जाने वाला है. इसी वित्तीय वर्ष में गोरखपुर, मेरठ और कानपुर नगर निगमों द्वारा म्युनिसिपल बांड जारी करने की तैयारी करें. बरसात प्रारंभ होने से पूर्व सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर कर लिया जाए.

एसके/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now