कोटा, 12 अप्रैल . लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में एक शहीद की बेटी के विवाह समारोह का हिस्सा बने. वह सिर्फ इसमें शामिल ही नहीं हुए, बल्कि उन्होंने शहीद हेमराज मीणा और वीरांगना मधुबाला की बेटी रीना के विवाह समारोह में भात (मायरा) की रस्म भी निभाई. इस मौके पर परिवार और स्थानीय लोग भावुक हो उठे.
विवाह समारोह में ओम बिरला ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भात की रस्म पूरी की. उन्होंने रीना को चुनरी ओढ़ाई और परिवार को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने शहीद हेमराज मीणा को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी थी. बिरला ने कहा कि शहीद का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी बेटी के विवाह में शामिल होना गर्व का क्षण है.
शहीद की पत्नी वीरांगना मधुबाला ने इस मौके पर भावुक होते हुए कहा, “मेरे पति ने अपनी बेटी के लिए छह साल पहले किया वादा आज भी पूरा किया. भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और प्रेम हमेशा हमारे साथ हैं.”
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का आभार जताया, जिन्होंने परिवार के इस खास मौके को और यादगार बनाया. रीना ने भी अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह अपने नए जीवन में उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगी.
समारोह में मौजूद परिवारजनों और रिश्तेदारों ने शहीद हेमराज को याद कर उनकी वीरता की चर्चा की. ओम बिरला ने परिवार के साथ समय बिताया और उनकी खुशी में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. इस आयोजन में स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने बिरला की सादगी और शहीद परिवार के प्रति उनके सम्मान की सराहना की. ओम बिरला ने रीना और उनके होने वाले दूल्हे को सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
KTM 390 Enduro R Launched in India at ₹3.36 Lakh: Purpose-Built Off-Roader with Aggressive Design and Advanced Features
गर्मियों में वाटर पार्क में बच्चों की सुरक्षा के लिए अनमोल टिप्स
Suzuki 2 Wheelers Partners with Flipkart: Avenis, V-Strom SX, Gixxer Series Now Available Online
Top 5 Stylish and Affordable Laptop Bags for Women: Chic, Functional & Travel-Ready Picks
लगातार 5 हार के बाद भी प्लेऑफ के सपने देख रहे हैं माइकल हसी, कोच ने दे डाला ऐसा बयान