कोलकाता, 16 अप्रैल . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इमामों को संबोधित करते हुए माना कि मुर्शिदाबाद के कुछ इलाके अशांत रहे, कुछ घटनाएं हुईं.
सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि झूठी खबरें फैलाकर पश्चिम बंगाल को बदनाम किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हर धर्म के सम्मान की बात करती हूं. हम राज्य में हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे, मैं हाथ जोड़कर शांति की अपील करती हूं.
सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ. पार्टी कार्यालय पर भी हमला किया गया. मुर्शिदाबाद में बीते दिनों जिस तरह हिंसा हुई, वह एक योजना के तहत की गई. आज इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यह भाजपा का नहीं, भारत का संविधान है.
ममता बनर्जी ने कहा, “मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर थोड़ी बहुत घटनाएं जरूर हुई है, लेकिन इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि टीएमसी ने वक्फ कानून के खिलाफ संसद में सबसे मुखर होकर लड़ाई लड़ी, लेकिन अफवाहें फैलाकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है.
इसके अलावा ममता बनर्जी ने भाजपा पर बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा का आरोप लगाया. बोलीं, “मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी. घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? बॉर्डर की जिम्मेदारी बीएसएफ की है. राज्य सरकार के पास बॉर्डर संभालने की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए झूठी खबरें पकड़ी हैं. मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं.”
सीएम ममता ने आगे कहा कि हम रवींद्रनाथ ठाकुर की विचारधारा में विश्वास करते हैं. उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, “मैं केंद्र की मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट को पारित कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की?”
सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन लोगों को केवल सत्ता की परवाह है. हम जब तक रहेंगे, किसी भी कीमत पर हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि यदि ये बंगाल में जीत गए, तो आपका खाना-पीना बंद कर देंगे.
उन्होंने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वे राज्य में ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. शांति रहेगी, तो हम सब खुशी से रहेंगे. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब भाई-भाई हैं.
–
एफजेड/केआर
The post first appeared on .
You may also like
UPI Server Down: 15 दिन में तीसरी बार UPI क्रैश, बार बार क्यों हो रहा है ठप, क्या है बड़ी वजह क्यों हो रहा है सर्वर डाउन
छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के आवास पर मारा छापा
निम्बू में मिलाएं ये 3 चूर्ण, कट जाएगा लिवर का हर रोग ☉
टोंक में गर्मी का कहर! आज तापमान 40 डिग्री, साफ मौसम और दिन-रात के तापमान में 13 डिग्री का अंतर
Gurugram: 'मैं वेंटिलेटर पर थी, जब अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया', एयरहोस्टेस के साथ हॉसिपटल में हुआ शर्मनाक कांड