नई दिल्ली, 13 मई . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में विश्व को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा. पाकिस्तान से अब केवल आतंकवाद और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर बात होगी. यह नया भारत है, शांति चाहता है, लेकिन आतंक के विनाश के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है.
तरुण चुघ ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कोई मिशन नहीं, यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है, जिसे दुनिया ने साकार होते देखा है. भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंक के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके लिए भारत की सेना बधाई की पात्र है.
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर उन्होंने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की “निकम्मी” और “दिशाहीन” नीतियों का परिणाम है. “आप-दा” ने कानून को हाशिए पर ला दिया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवभगत में मस्त हैं और पंजाब की धरती पर जहर घुल रही है.
उन्होंने कहा कि नशे पर जीरो टालरेंस का दावा करने वाली सरकार आज शराब माफिया की संरक्षक बन गई है. यह एक प्रशासनिक ही नहीं नैतिक विफलता भी है. आम आदमी पार्टी के शासन में न कोई डर है, न ही कोई शासन है. शराब माफिया खुद को कानून से ऊपर मानकर काम कर रहा है. शराब माफिया, खनन माफिया, डंडारा और नकली शराब जैसे अवैध धंधे खुलेआम फल-फूल रहे हैं. यह दिखाता है कि सरकार हर मोर्चे पर असफल है.
भाजपा नेता ने कहा कि हाल ही में घटी घटनाओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो. भाजपा जनता के साथ खड़ी है और इन माफियाओं को संरक्षण देने वालों को बेनकाब करती रहेगी.
गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर के मजीठा में कम से कम 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
पंजाब : फिरोजपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तस्कर का आलीशान घर जमींदोज
असदुद्दीन ओवैसी: एक प्रभावशाली नेता की कहानी जो अल्पसंख्यकों की आवाज़ बन गए
WATCH: 'आपने गलत किया विराट सर, अब क्रिकेट नहीं देखूंगा!' एयरपोर्ट पर फैन की शिकायत, कोहली रह गए हैरान
Aaj ka rashifal 14 may 2025:इन 5 राशियों के लिए भाग्य का उदय, सफलता की राहें होंगी आसान
सुबोध शिक्षा समिति प्रकरण में दूसरी बार पेश एफआर अस्वीकार, बिंदुवार जांच के आदेश