नई दिल्ली, 2 जुलाई . सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को मामूली तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक और चांदी की कीमत 1.06 लाख रुपए प्रति किलो के पार बनी हुई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 50 रुपए बढ़कर 97,480 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि मंगलवार को 97,430 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 89,292 रुपए हो गई है, जो कि पहले 89,246 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 73,110 रुपए हो गया है, जो कि पहले 73,073 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
आईबीजेए द्वारा दिन में दो बार-सुबह और शाम सोने की कीमतें जारी की जाती हैं.
सोने के उलट चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 275 रुपए कम होकर 1,06,688 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,06,963 रुपए प्रति किलो थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक सोना 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,351.72 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 36.21 डॉलर प्रति औंस पर थी.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 21,318 रुपए या 27.99 प्रतिशत बढ़कर 97,480 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,671 रुपए या 24.03 प्रतिशत बढ़कर 1,06,688 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
इसके अतिरिक्त रुपए में आज हल्की कमजोरी देखी गई और यह डॉलर के मुकाबले 0.19 प्रतिशत गिरकर 85.71 रुपए पर पहुंच गया.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा, “डॉलर इंडेक्स में 96.50 के करीब मजबूती आने और कच्चे तेल से समर्थन मिलने से डॉलर के मुकाबले रुपया 0.19 प्रतिशत कमजोर होकर 85.71 पर कारोबार कर रहा है, जिससे घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ रहा है. इसके अलावा, घरेलू पूंजी बाजारों में कमजोरी ने रुपए की गिरावट में योगदान दिया. बाजार का ध्यान अब इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख अमेरिकी डेटा पर है, जिसमें गैर-कृषि पेरोल, बेरोजगारी दर और एडीपी रोजगार डेटा शामिल हैं, जो संभवतः डॉलर की चाल को तय करेंगे. डॉलर के मुकाबले रुपए के 85.20 से 85.85 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है.”
–
एबीएस/
The post सोने की कीमतें 97,000 रुपए के ऊपर कायम, चांदी भी 1.06 लाख रुपए प्रति किलो के पार first appeared on indias news.
You may also like
पीक आवर्स में महंगा होगा कैब का सफर, दोगुना तक होगा किराया, कैब में पॉलिसी बदलेगी
3 जुलाई , Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पाकिस्तानी वायुसेना को घातक हथियार देंगे ट्रंप? अमेरिका दौरे पर टॉप जनरलों से मिले पाकिस्तान के एयरफोर्स चीफ, भारत की बढ़ेगी टेंशन
पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल