मुजफ्फरनगर, 6 जुलाई . उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में इन दिनों होटल और ढाबों पर नामकरण को लेकर खूब चर्चा हो रही है. जहां एक ओर ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’ जैसे नाम सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर स्थित गांव बढ़ेंडी में एक अनोखा रेस्टोरेंट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका नाम ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ है.
इस रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक पंवार हैं, जो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर से हैं. रेस्टोरेंट के मालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ रखा है. ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ देखने में अन्य रेस्टोरेंट और ढाबों जैसा ही है, लेकिन अनोखे नाम और यहां की सफाई व्यवस्था के कारण इसकी खूब चर्चा हो रही है.
अभिषेक पंवार सभी सरकारी नियमों और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस रेस्टोरेंट को चला रहे हैं. रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, यहां तक कि रसोई में भी कैमरे हैं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही ‘आई लव मुजफ्फरनगर’ के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है.
रेस्टोरेंट के मालिक ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हैं. इसी प्रेरणा से उन्होंने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ रखा. उन्होंने कहा, “बच्चों ने इस नाम का सुझाव दिया था. उसके बाद पिछले एक साल से इसी नाम से रेस्टोरेंट चला रहे हैं.”
अभिषेक पंवार पहले चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम चलाते थे, लेकिन व्यापार में घाटा होने के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट व्यवसाय की ओर रुख किया. उन्होंने पहली बार अयोध्या में ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ नाम से रेस्टोरेंट शुरू किया था, लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के चलते वह बंद हो गया. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अब लगभग दो महीने पहले मुजफ्फरनगर में दोबारा इसी नाम से रेस्टोरेंट की शुरुआत की है.
अभिषेक पंवार का परिवार पिछले 30 साल से फूड चेन के व्यवसाय से जुड़ा रहा है. उनके दादाजी भी इसी पेशे में थे और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक ने अपने पारिवारिक व्यवसाय में ही नई शुरुआत की है. आज वे अपने ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ रेस्टोरेंट के साथ न सिर्फ संतुष्ट हैं, बल्कि गर्व से इसे एक मिशन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं.
–
डीसीएच/एएस
You may also like
रजोखर में हुआ कांग्रेस का जन संवाद कार्यक्रम,प्रदेश सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद
बलरामपुर जिले में अब तक 427.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
नीदरलैंड के खिलाफ शानदार फील्ड गोल के लिए दीपिका पॉलिग्रास मैजिक स्किल अवार्ड के लिए नामांकित
'बिहार में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा पर क्या कह रहा है अंतरराष्ट्रीय मीडिया?