इंदौर, 2 सितंबर . Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने Tuesday को Madhya Pradesh क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के अध्यक्ष का पदभार संभाला. इसके बाद महाआर्यमन अपने पिता के साथ खजराना स्थित गणेश मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
अध्यक्ष संभालने के बाद महाआर्यमन सिंधिया ने से कहा, “जैसा बीते वर्षों में एमपीसीए में एक टीम के रूप में काम किया गया है. मैं चाहता हूं कि वैसा ही व्यवहार आगे भी हो. हम एकजुट होकर काम करें. हम डिस्ट्रिक्ट और डिवीजन लेवल पर काम करना चाहते हैं, ताकि उनसे संबंध मजबूत हो सकें. हम युवा क्रिकेट को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें और टूर्नामेंट खेलने का मौका देना चाहते हैं. महिलाओं को भी और मौका देना चाहते हैं. मैं एमपीसीए के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है.”
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटे के साथ गणेश मंदिर पहुंचे, जिसकी इसकी तस्वीरें social media अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “इंदौर प्रवास का शुभारंभ खजराना गणेश मंदिर में सिद्धिविनायक प्रभु के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ किया.”
उन्होंने लिखा, “हर शुभ कार्य से पूर्व प्रभु का आशीर्वाद लेना न केवल हमारी परंपरा, बल्कि मेरी पारिवारिक विरासत और व्यक्तिगत आस्था का भी अभिन्न हिस्सा है. विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी से राष्ट्र और प्रदेश की प्रगति, समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की.”
महाआर्यमन सिंधिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. इंदौर में ताजपोशी के दौरान महाआर्यमन माथे पर तिलक लगाए नजर आए. इस दौरान पिता भी वहीं मौजूद थे. पिता ने शॉल देकर बेटे को सम्मानित किया.
29 वर्षीय महाआर्यमन सिंधिया साल 1957 में एमपीसीए की स्थापना के बाद से सबसे युवा अध्यक्ष हैं. वह एमपीसीए की कमान संभालने वाली सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. महाआर्यमन के दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए अध्यक्ष रह चुके हैं.
साल 2022 में महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट संघ (जीडीसीए) का उपाध्यक्ष चुना गया था. इसी साल उन्हें एमपीसीए का आजीवन सदस्य भी बनाया गया. महाआर्यमन Madhya Pradesh टी20 लीग (एमपीएल) के अध्यक्ष भी हैं.
बता दें कि देश में सबसे युवा प्रदेश क्रिकेट संगठन अध्यक्ष Union Minister अनुराग ठाकुर थे, जिन्होंने महज 26 वर्ष की आयु में Himachal Pradesh क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद को संभाला.
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के कुछ मुकाबले होल्कर स्टेडियम में खेले जाने हैं. एमपीसीए के अध्यक्ष पद को संभालने के बाद महाआर्यमन सिंधिया का पहला बड़ा दायित्व स्टेडियम में सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप देना होगा.
–
आरएसजी
You may also like
Sapna Chaudhary Dance: सूट में स्टेज पर बिखेरा जलवा, देखकर दंग रह गए लोग!
झारखंड में साहित्य, कला और संगीत की अलग-अलग अकादमियां होंगी गठित, हेमंत कैबिनेट ने दी मंजूरी
पितृपक्ष में पिंडदानियों के आगमन के लिए 'मोक्षस्थली' गयाजी तैयार, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
कनाडा में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया, भारतीय राजदूत चिन्मय नाइक रहे मौजूद
जिन` घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार