तेहरान, 14 सितंबर . ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले में तीन ईरानी सीमा रक्षकों की मौत हो गई और एक नागरिक घायल हो गया.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि मिरजावेह काउंटी में एक पेट्रोल पंप पर एक अधिकारी अमीन नारोई, सैनिक परसा सूजानी और अमीर इब्राहिमजादेह ईंधन भरवा रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई. जबकि एक नागरिक घायल हुआ है.
प्रांतीय राजधानी ज़ाहेदान के अभियोजक एम. शम्साबादी ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम को हुई और घायल नागरिक घटनास्थल पर मौजूद था. हमले के तुरंत बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और खुफिया एजेंसियों ने बंदूकधारियों की पहचान शुरू कर दी है.
ईरान द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किए गए जैश अल-जुल्म ने गुरुवार रात बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली. जैश अल-जुल्म हाल के वर्षों में ईरानी सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा है.
–
एफजेड/
The post ईरान : आतंकवादी हमले में तीन सीमा रक्षकों की मौत, एक नागरिक घायल first appeared on indias news.
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से क्या रुक जाएगी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जारी जंग?
व्हाइट हाउस में 13 नवंबर को बाइडेन और ट्रम्प की मुलाकात
AUS vs IND BGT: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 2 अनकैप खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
Oppo Find N5 Rumored to Launch in First Half of 2025 with High-End Features and Apple Compatibility
Retirement New Rules: सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले करना होगा ये काम, नए निर्देश जारी