बीजिंग, 25 जुलाई . 24 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमूर ओब्लास्ट में हुए रूसी यात्री विमान दुर्घटना में हुई भारी जनहानि पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संवेदना संदेश भेजा.
अपने संदेश में, शी चिनफिंग ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “चीनी सरकार और जनता की ओर से मैं पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और उनके परिवारों के प्रति सदिच्छा पूर्ण सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं.”
रूसी बचाव एजेंसियों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रूस की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक एएन-24 यात्री विमान 24 जुलाई को टिंडा के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रूस टुडे समाचार एजेंसी ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी 43 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है.
रूस के खाबरोवस्क स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में एक चीनी नागरिक भी सवार था.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
The post रूसी विमान दुर्घटना पर चीनी राष्ट्रपति ने पुतिन को संवेदना संदेश भेजा appeared first on indias news.
You may also like
रोजाना ₹43,22,79,00,000 बढ़ रही इस अरबपति की दौलत, खतरे में है एलन मस्क की कुर्सी
जीजा (सुहागरात को दूध पीकर बोला) – यह कैसा दूध है ? साली – वो केसर खत्म हो गया था तो मैंने आपकी पॉकेट से.. पढ़ें आगे..
जीजा अपनी साली से चैटिंग करते हुए- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो, साली – जीजू आप बड़े वाले वो हो…पढ़ें आगे..
चमत्कारी ˏ दवा से कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण, सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
ACB की बड़ी कार्रवाई! करोड़पति निकला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर, तीन जिलों में 15 से ज्यादा लग्जरी प्रॉपर्टी का खुलासा