वाशिंगटन, 26 जून . ईरान-इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयान दे रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमे को खत्म करने की मांग की है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “मुझे यह जानकर झटका लगा कि इजरायल, जिसने हाल ही में अपने इतिहास के सबसे महान क्षणों में से एक देखा और जिसका नेतृत्व बिबी नेतन्याहू मजबूती से कर रहे हैं, अपने युद्धकालीन महान प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘विच हंट’ जारी रखे हुए है. बिबी और मैंने एक साथ नरक जैसी स्थिति का सामना किया है, वो भी इजरायल के पुराने दुश्मन ईरान से लड़ते हुए, और अविश्वसनीय पवित्र भूमि के लिए बीबी का प्यार इससे बेहतर, तेज या मजबूत नहीं हो सकता था.”
उन्होंने कहा, “कोई और होता तो हार, शर्मिंदगी और अराजकता का सामना करता. बिबी नेतन्याहू एक योद्धा थे. शायद इजरायल के इतिहास में कोई और योद्धा ऐसा नहीं था, और परिणाम कुछ ऐसा था जिसे कोई संभव नहीं मानता था: दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली परमाणु हथियारों में से एक का पूर्ण उन्मूलन, जो जल्द ही होने वाला था. हम इजरायल के अस्तित्व के लिए लड़ रहे थे, और इजरायल के इतिहास में बिबी नेतन्याहू से अधिक मेहनत और कुशलता से किसी ने नहीं लड़ा. इसके बावजूद मुझे पता चला कि बिबी को सोमवार को कोर्ट में बुलाया गया है.”
ट्रंप ने कहा, “इस लंबे समय से चल रहे (मई 2020 से यह “हॉरर शो” चल रहा है—अभूतपूर्व!) राजनीति से प्रेरित मामले के लिए, ताकि उन्हें नुकसान पहुंचाया जाए. इतना कुछ देने वाले व्यक्ति के लिए ऐसा शिकार मेरे लिए अकल्पनीय है. वे इससे कहीं बेहतर के हकदार हैं और इजरायल भी. बिबी नेतन्याहू का मुकदमा तुरंत रद्द होना चाहिए या एक महान नायक को माफी दी जानी चाहिए, जिसने देश के लिए इतना कुछ किया. शायद मेरे जानने वालों में कोई और नहीं है, जो अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर मुझसे बेहतर तालमेल में काम कर सकता था, जितना बिबी नेतन्याहू ने किया. यह अमेरिका ही था, जिसने इजरायल को बचाया और अब यह अमेरिका ही होगा, जो बिबी नेतन्याहू को बचाएगा. इस “न्याय” के अन्याय को अनुमति नहीं दी जा सकती.”
बता दें, नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में (इजरायल में) मुकदमा चल रहा है. उन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वतखोरी का आरोप है.
–
एफएम/केआर
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय