नोएडा, 8 नवंबर . नोएडा पुलिस की सीआरटी टीम ने सेक्टर 20 की पुलिस के साथ मिलकर 50 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. बरामद गांजे की कीमत बाजार में 12 लाख रुपये से अधिक है.
आरोपी बैग में भरकर इसकाे अलग-अलग जगहों पर पहुंचाता था. पुलिस उसके नेटवर्क की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. 24 साल का आरोपी कई सालों से नशे के धंधे में लगा हुआ है. यह दूसरो राज्यों से नशे के खेप लाकर एनसीआर के विभिन्न इलाकों में इसका वितरण करता था.
पुलिस ने बताया है कि सात नवंबर को स्पेशल यूनिट सीआरटी और थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से आरोपी देवराज उर्फ देवा (24) को गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास बने पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से दो बैग में 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बाजार में इसकी कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये है.
पुलिस ने बताया है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. वह गांजा की तस्करी कर मोटा मुनाफा कमा रहा था. पुलिस के मुताबिक देवराज उर्फ देवा नोएडा के सलारपुर का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
–
पीकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
हेमंत सोरेन की 'बांग्लादेशी घुसपैठिए स्वागत योजना' 23 नवंबर से बंद होगी : गौरव वल्लभ
आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन का अभ्यास करेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाएं
भारत दुबई में पुरुषों के 50 ओवर के अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा
जिला उद्योग केन्द्र का हैण्डलूम इंसपेक्टर,चार्टेड अकाउंटेंट एवं ऑफिस असिस्टेंट रिश्वत लेते पकड़ा
कांग्रेस को वोट देना देश को पीछे ले जाना है: सोनोवाल