मुंबई, 11 मई . मदर्स डे का दिन हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन कुछ रिश्ते इतने गहरे होते हैं कि शब्द उनके लिए कम पड़ जाते हैं. मां का आंचल हर दर्द को समेट लेता है और बिना कुछ कहे वह हर खुशी तुम्हारे आगे रख देती है. बचपन की लोरी से लेकर जिंदगी की सबसे बड़ी सीख तक, मां हर कदम पर साथ होती है. ऐसे ही जज्बात इस मदर्स डे पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बयां किए.
मदर्स डे के खास मौके पर रानी चटर्जी ने अपनी मां के साथ कुछ खूबसूरत और भावनाओं से भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो दिल को छू लेने वाली हैं. पहली तस्वीर में रानी अपनी मां को पीछे से गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. उनकी आंखों में सुकून और चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान है. उनकी मां गुलाबी रंग के सूट में बेहद सरल नजर आ रही हैं, जबकि रानी ने लाइट ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है.
दूसरी तस्वीर में रानी ने अपनी मां का हाथ थाम रखा है. उनकी इस फोटो में विश्वास और प्यार की भावनाएं झलक रही हैं. यह तस्वीर मां-बेटी के रिश्ते की गहराई को बिना शब्दों के बयां कर रही है. तीसरी तस्वीर में रानी अपनी मां और बहन के साथ नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में मां के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर कीं और लिखा- “मैं कभी आप जैसी नहीं बन पाऊंगी.. आपने हम तीनों को अकेले संभाला, आज भी संभाल रही हैं. मैं अगर आज कुछ बन पाई तो सिर्फ आपकी वजह से, आप नहीं होतीं तो शायद मेरी लाइफ साधारण लड़कियों की तरह होती, पर आपने हमेशा हर वक्त मेरा साथ दिया. मैं आपको हर वो खुशी देने की कोशिश करूंगी जो आपने हम बच्चों को पालने में नहीं जी पाई और सुनहरी उम्र गुजार दी. समय वापस तो नहीं ला सकती पर मम्मी, मैं आपको हर खुशी देने की कोशिश करूंगी .. हर दिन आपका है, हैप्पी मदर्स डे.”
–
पीके
The post first appeared on .
You may also like
12 मई से माँ दुर्गा की कृपा से जीवन से आर्थिक तंगी होगी दूर, चमकेगी किस्मत आएगी खुशियाँ
आज का मकर राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर काम का रहेगा प्रेशर, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
Aaj Ka Ank Jyotish 12 May 2025 : मूलांक 9 वाले हर चुनौती का डटकर करेंगे सामना, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
घबराकर पाक ने मिलाया था फोन, भारत ने किया साफ- आतंक के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
आज का धनु राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत, नारायण कवच का करें पाठ