धर्मशाला, 11 अगस्त . Himachal Pradesh के धर्मशाला में Monday को देशभक्ति और शौर्य का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब विधायक सुधीर शर्मा ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर वीर सपूत मेजर अभिजय थापा की याद में खनियारा रोड पर बनने वाले स्मृति द्वार का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह कार्य काफी समय से लंबित था, लेकिन आज इस पुण्य कार्य को पंख देने की दिशा में पहला कदम उठाया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्मृति द्वार जल्द ही तैयार होकर मेजर थापा के अदम्य साहस और बलिदान की अमर गाथा को हमेशा जीवित रखेगा.
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सुधीर शर्मा ने राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि सामने से आने वाले हमले का जवाब देना जरूरी होता है, मगर हमेशा मर्यादा का ध्यान रखा जाता है और वे पलटवार भी सामने वाले के पद और गरिमा का सम्मान करते हुए करते हैं.
उन्होंने तंज किया कि Chief Minister को रात में बुरे सपने आते हैं और उन सपनों में वे स्वयं ही दिखाई देते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद Chief Minister ठंडा पानी पी-पीकर सोते समय भी उन्हें याद करते होंगे.
सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि स्थिति ऐसी हो चुकी है कि आज कोई भी आपदा राहत के लिए Chief Minister राहत कोष में राशि जमा नहीं करना चाहता, बल्कि लोग मौके पर जाकर सीधे प्रभावितों को मदद पहुंचा रहे हैं.
कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अपने नेताओं को खुश करने के लिए कुछ भी बोलते हैं, लेकिन उन्हें अपने कार्यों के लिए किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. जब चुनाव में Chief Minister और उनकी पत्नी ने अपना शपथपत्र आयोग को सौंपा था, तो उसमें संपत्ति से जुड़े बेमेल विवरण थे, जिन पर उन्होंने कभी सवाल नहीं उठाए, लेकिन आज अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मेजर अभिजय थापा की वीरता को नमन करते हुए विधायक के कदम को अमर शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया और उम्मीद जताई कि यह स्मृति द्वार आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देता रहेगा.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Aaj ka Rashifal 13 August 2025 : आज का भविष्यफल को मिलेगी सफलता या बढ़ेंगी मुश्किलें? जानें अपनी राशि का हाल
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी