मुंबई, 15 अप्रैल . महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा पर मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने का आरोप लगाया.
वडेट्टीवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम नेता को जगह नहीं दी, तो उन्हें मुस्लिम समुदाय के बारे में बोलने का क्या अधिकार है. अगर भाजपा को मुस्लिम समुदाय के प्रति इतनी ही हमदर्दी है, तो उन्हें अपने दल का अध्यक्ष या आरएसएस का प्रमुख किसी मुस्लिम को बनाना चाहिए.
वडेट्टीवार ने बाबासाहेब आंबेडकर की जन्मतिथि को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलती से बाबासाहेब की जन्मतिथि को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें ऐसी चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बाबासाहेब को सूर्य के समान बताया, जिन्होंने समाज को नई रोशनी और दिशा दी. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के जन्मदिन पर उनकी महानता को याद करना चाहिए, न कि गलत बयानों पर बहस करनी चाहिए.
इससे पहले 12 अप्रैल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का कारण वक्फ बिल है. न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार का वक्फ पर ही ध्यान क्यों गया. जबकि कई मंदिर ट्रस्ट की जमीनों पर अवैध कब्जा हो रखा है.
कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार का ध्यान वक्फ बोर्ड की जमीन पर इसलिए गया, क्योंकि सरकार को वक्फ पर राजनीति करनी है. यह सरकार चलाने का अनुचित तरीका है. पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को कदम उठना चाहिए और वहां शांति बहाल करनी चाहिए. क्योंकि, वक्फ बिल की वजह से वहां पर हिंसा हुई है.
वक्फ बिल पास होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार में विभागीय निधियों से संबंधित मुद्दे चल रहे हैं. इनके आंतरिक झगड़ों को सुलझाने के लिए अमित शाह के सामने सभी नेता अपनी-अपनी बात रखेंगे.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ☉
“कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा ☉
आखिर संबंध बनाते समय महिलाएं क्यों निकालती हैं आवाज़? सच्चाई जानने के बाद होश उड़ जायेंगे ☉
WATCH: ऋषभ पंत को मिली तगड़ी खुशखबरी, मयंक यादव LSG कैंप से जुड़े
कोरबा : भूविस्थापितों ने पहली बार एक साथ बन्द कराए सारे खदान, करोड़ों नुकसान की संभावना