Top News
Next Story
Newszop

एक लाख 2 हजार से अधिक ग्राम चौपालों में 4 लाख 13 हजार से अधिक समस्याओं का निस्तारण

Send Push

लखनऊ, 28 सितंबर . उत्तर प्रदेश के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल’ (गांव की समस्या-गांव में समाधान) का आयोजन किया जा रहा है. जनवरी 2023 से अब तक 1 लाख 2 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है, इसमें जिसमें 4 लाख 13 हजार से अधिक समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है.

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि इस पहल के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो रहा है. सरकार गांव और गरीबों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह प्रयास कर रही है. ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आ रही है, वहीं सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आई है.

एक अधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों का पालन करते हुए ठोस और प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही, चौपालों से पहले गांवों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इन चौपालों में व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान हो रहा है.

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश की 1,492 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, इनमें 4,753 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. इन ग्राम चौपालों में 3,970 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी और 6,627 ग्राम स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे. लगभग 87 हजार ग्रामीणों ने इन चौपालों में सहभागिता की.

ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि जनवरी 2023 से अब तक 1 लाख 2 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है. इनमें 73 लाख से अधिक ग्रामीण शामिल हुए और 4 लाख 13 हजार से अधिक समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण किया गया है.

विकेटी/

The post एक लाख 2 हजार से अधिक ग्राम चौपालों में 4 लाख 13 हजार से अधिक समस्याओं का निस्तारण first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now