नई दिल्ली, 4 जुलाई . दिल्ली पुलिस ने बवाना हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों बवाना में गैंगस्टर मनजीत महल के भांजे दीपक की हत्या कर दी गई थी. उस हमले में दीपक की बेटी को भी गोली लगी थी. फिलहाल हत्याकांड में शामिल बदमाश विजय और सोमवीर को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है.
दिल्ली के सेक्टर-34 रोहिणी इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को कपिल सांगवान उर्फ नंदू और वेंकट गर्ग गैंग के शार्प शूटर के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शार्प शूटर विजय और सोमवीर की घेराबंदी की.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाशों को सेक्टर-34 रोहिणी इलाके में मुनक नहर के पास घेरा गया था. उन्हें बार-बार सरेंडर करने की चेतावनी दी गई. इसके बावजूद दोनों बदमाशों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान पुलिस की गोलियां लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैरों में गोली लगी थी, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बदमाश सोमबीर हरियाणा के हिसार जिले के खेड़ी जलीब गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा बदमाश विजय चंडीगढ़ की भास्कर कॉलोनी का निवासी है. इन बदमाशों के पास से 2 पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस के मुताबिक, सोमबीर उर्फ चीनू पर बवाना थाना इलाके में दीपक की हत्या और उसकी बेटी अंचल को गोली मारकर घायल करने का आरोप है. विजय पुराने अपराधों में शामिल रहा है. उसने अन्य अपराधियों की भी मदद की है.
बवाना में पिछले हफ्ते ट्रेडिंग व्यवसाय से जुड़े दीपक को मॉर्निंग वॉक के समय गोली मारी गई थी. वो नांगल ठाकरान गांव में रहते थे और रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर आए थे. हमले के समय दीपक के साथ उनकी बेटी थी. उसी दौरान बाइक पर आए दो हमलावरों ने दीपक पर फायरिंग की थी. इस हमले में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के हाथ में गोली लग गई थी.
पुलिस इस घटना को शुरुआत से ही गैंगवार के रूप में देख रही थी, क्योंकि दीपक गैंगस्टर मनजीत महल है और उसकी दुश्मनी नंदू गैंग के साथ थी. पकड़े गए बदमाशों के भी नंदू गैंग से संबंध बताए जा रहे हैं.
–
डीएचसी/केआर
You may also like
एनसी क्लासिक का उद्देश्य डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट को भारत में कराना है : नीरज चोपड़ा
'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज, फर्ज और रिश्तों के बीच उलझे काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम
बर्मिंघम टेस्ट : शुरुआती झटकों के बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संभाला
'पिछली सरकारों में चलता था पर्ची-खर्ची का खेल, अब उत्तर प्रदेश बना उत्तम से सर्वोत्तम प्रदेश' : नंद गोपाल नंदी
शीना बजाज ने गर्भावस्था के अनुभव के बारे साझा कि कुछ दिलचस्प बातें