नई दिल्ली, 28 मई . राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. बुधवार को कालिंदी कुंज घाट पर यमुना नदी में बड़े पैमाने पर फैले सफेद झाग ने न केवल दिल्लीवासियों को चिंतित कर दिया है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है.
आम आदमी पार्टी (आप) ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है और दावा किया है कि “चार इंजन की सरकार” के बावजूद यमुना का प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है.
“आप” ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें यमुना नदी का पानी सफेद झाग से भरा नजर आ रहा है.
पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह झाग यमुना के जल में अमोनिया समेत कई खतरनाक विषाक्त रसायनों की मौजूदगी का संकेत है. पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यमुना की सफाई केवल कागजों और भाषणों तक सीमित रह गई है, जबकि असलियत में स्थिति और भी भयावह हो चुकी है.
दिल्ली की पूर्व सीएम व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “यह भाजपा की चार इंजन सरकार का कमाल है. इतना प्रदूषण यमुना के इतिहास में कभी नहीं हुआ.”
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार केवल घोषणाओं और योजनाओं की बात करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि दिल्ली में यमुना की स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि भाजपा की ‘नमामि गंगे’ और ‘यमुना सफाई अभियान’ जैसे कार्यक्रम विफल साबित हो रहे हैं. यमुना में झाग के इस मुद्दे ने दिल्ली की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है.
–
पीकेटी/डीएससी/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
जिनके नाम से ही थार-थार कांप जाते थे मुग़ल ऐसे थे महराणा प्रताप के दादा! 80 घाव के बाद भी नहीं टूटा हौंसला, एक क्लिक में पढ़े गौरवगाथा
भूमि पेडनेकर का चाय और बन मस्का का मजा, जानें उनकी नई वेब सीरीज के बारे में!
क्या है विनय पाठक की नई फिल्म 'चिड़िया' की कहानी? जानें उनके करियर के बारे में!
IPL 2026 में ये तीन फ्रेंचाइजी बनाएंगी बिल्कुल नई टीम, लिस्ट में 5 बार की चैंपियन टीम का नाम भी शामिल
तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024: जानें किसे मिले पुरस्कार और क्या है इस इवेंट का महत्व?