ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल . उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में रवि काना गैंग के सक्रिय सदस्य और वांछित अभियुक्त महकार सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल .32 बोर, तीन जिन्दा कारतूस और एक काले रंग की हुंडई क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है.
पुलिस ने बताया कि 24 मार्च को एक वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त दूरसंचार अधिकारी ने थाना बादलपुर में एक शिकायत दी थी. उन्होंने बताया था कि पीड़ित वर्तमान में ‘तपोभूमि द स्कूल’ का संचालन करते हैं और उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी इस स्कूल में लगा दी है.
पीड़ित के अनुसार, पत्रकार पंकज पाराशर और राजेन्द्र नामक व्यक्ति, जो ‘ट्राईसिटी’ नामक पोर्टल चलाते हैं, उनके स्कूल के खिलाफ लगातार फर्जी खबरें प्रकाशित कर रहे थे. वे खबरें हटाने की एवज में पैसों की मांग करते थे और रुपये न देने पर रवि काना गैंग का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देते थे. इन व्यक्तियों ने जीएनआईडीए, बीएसए और विद्युत विभाग में भी स्कूल के खिलाफ शिकायतें की थीं, जबकि स्कूल ने सभी आवश्यक अनुमति समय पर प्राप्त कर ली थी.
पीड़ित ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और पहले भी डर की वजह से आरोपितों को बड़ी रकम दे चुके हैं. जांच के दौरान सामने आया कि महकार सिंह भाटी, निवासी बीटा-2, ग्रेटर नोएडा भी इस गिरोह से जुड़ा है और फर्जी खबरों के माध्यम से रंगदारी वसूलने में शामिल है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अप्रैल को महकार सिंह को अंबेडकर पार्क, बादलपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना सूरजपुर में भी एक केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस मामले में अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है और रंगदारी के इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है.
–
पीकेटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भुवनेश्वर: भाजपा ने 46वां स्थापना दिवस मनाया, कार्यकर्ताओं में उत्साह
इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है,; घुटनों की चिकनाई वापिस लाता है, साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है; गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते ⁃⁃
06 अप्रैल को इन राशियों को हो सकता है अपनी नौकरी मे नुकसान
Market next week: 90 से अधिक स्मॉलकैप शेयरों ने दिया दोहरे अंकों में रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बड़ा कांड कर रहे थे दो जवान लड़कियां और तीन लड़के, अचानक वहां पहुंच जाती है पुलिस और फिर ⁃⁃