बीजिंग, 18 जुलाई . 18 जुलाई को चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग से मिली खबर के अनुसार हाल ही में, चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग, वित्त मंत्रालय, प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना, कराधान के राज्य प्रशासन और विदेशी मुद्रा के राज्य प्रशासन सहित सात विभागों ने संयुक्त रूप से “विदेशी-निवेशित उद्यमों को चीन में पुनर्निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों के कार्यान्वयन पर नोटिस” जारी किया. जिसने विदेशी-निवेशित उद्यमों के चीन में पुनर्निवेश को बढ़ावा देने और अधिक प्रयासों के साथ विदेशी पूंजी को आकर्षित करने और उपयोग करने के लिए कई उपायों को अपनाया.
“नोटिस” में विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को चीन में पुनर्निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने, लागत कम करने, दक्षता बढ़ाने, संसाधनों का विस्तार करने और गुणवत्ता में सुधारने जैसे कई पहलुओं से पुनर्निवेश प्रबंधन और सेवाओं को अनुकूलित करने के लिए 12 उपायों का प्रस्ताव है.
साथ ही नोटिस में प्रोत्साहन उपायों की लागू परिस्थितियों को भी स्पष्ट किया गया है, तथा विदेशी पूंजी वाले उद्यमों द्वारा चीन में निवेश करने के सूचना रिपोर्टिंग के पायलट कार्यक्रम को बढ़ावा देने, विभागों के बीच सूचना साझा करने को मजबूत करने, तथा विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए मूल्यांकन विधियों को अनुकूलित करने की आवश्यकताओं को सामने रखा गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
The post चीन ने विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को पुनर्निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 12 उपाय अपनाए first appeared on indias news.
You may also like
पत्नी खाती थी गुटखा ये बात पति को नहीं थी पसंद, जब टोका तो कर दिया ऐसा कांड, पुरे मोहल्ले में मचा हंगामा˚
मानसून सत्र से पहले 'इंडिया' में दरार, गठबंधन से अलग हुई आम आदमी पार्टी!
ये सिर्फ जयशंकर ही कर सकते हैं... डिप्लोमेसी का जिक्र कर छात्रों को 'जिंदगी का सबक' दे गए विदेश मंत्री, देखें वीडियो
PM Dhan Dhanya Krishi Yojana- किसानों के लिए कैबिनेट में मिली एक और योजना पर मंजूरी, जानिए इसके बारे में
PMAY- प्रधानमंत्री आवास योजनाके लिए देश के ये लोग कर सकते है आवेदन, जानिए इसका पूरा प्रोसेस