अमृतसर, 7 अप्रैल . पंजाबी संगीत जगत के प्रसिद्ध दिवंगत सिंगर सरदूल सिकंदर की पत्नी और पंजाबी गायिका अमर नूरी अपने दोनों बेटों अलाप सिकंदर और सारंग सिकंदर के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचीं. वहां उन्होंने श्री गुरु रामदास जी के दरबार में माथा टेका और सभी के कल्याण की प्रार्थना की. इसके साथ ही उन्होंने गुरबाणी सुनकर वाहेगुरु का धन्यवाद किया.
इस दौरान पंजाबी गायिका अमर नूरी, उनके बेटों अलाप सिकंदर और सारंग सिकंदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई कि आज उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका. उन्होंने बताया कि जब भी उनका मन करता है, वह श्री गुरु रामदास जी के दरबार में पहुंचकर सभी के कल्याण के लिए अरदास करते हैं.
उन्होंने कहा कि जब भी वे किसी भी प्रकार का कार्य शुरू करते हैं, तो गुरु रामदास के दर पर प्रार्थना जरूर करते हैं ताकि गुरु रामदास उनके प्रत्येक कार्य को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें. आपका एक गुरु अवश्य होना चाहिए. कहा जाता है कि गुरु के बिना कोई मार्ग नहीं मिलता. आज के गायकों पर वाहेगुरु की कृपा है; वे सफल हैं.
उन्होंने कहा कि संगीत में बहुत सुधार हुआ है, आपको इसे जरूर सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज ने हमें अपना अनुयायी बनाया है. वह हमें बुलाते हैं और हम आते हैं.
बता दें कि फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल और फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर चार अप्रैल को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मत्था टेका और अपकमिंग फिल्म ‘अकाल’ के लिए आशीर्वाद लिया था. स्वर्ण मंदिर पहुंचे ग्रेवाल और जौहर के साथ फिल्म की टीम भी नजर आई थी.
‘अकाल’ 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसके अरदास के लिए उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. मीडिया से बातचीत के दौरान गिप्पी ग्रेवाल ने कहा था, “यहां आकर अच्छा लगा, हमने अरदास की. आप सभी का शुक्रिया.”
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ⁃⁃
गरीब को अमीर बना देगी LIC की ये पॉलिसी, हर महीने मिलेगी 1,000 रुपये पेंशन.. जानिए कैसे? ⁃⁃
इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हुए मालामाल… पिछले 5 वर्षों में मिला 0 फीसदी से ज्यादा रिटर्न ⁃⁃
Rs 1000 New Note: साल 2025 में होगा बड़ा बदलाव, जानें कब तक लांच होगा 1000 का नया नोट, RBI ने किया अलर्ट ⁃⁃
टाटा के इस Mutual Fund में पैसे लगाने वालों की लगी लॉटरी, मात्र एक लाख का निवेश बना 41 लाख रुपये, जानिए कैसे? ⁃⁃