New Delhi, 17 जुलाई . क्रिकेट जगत में ’18 जुलाई’ का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन तीन-तीन मशहूर क्रिकेटर्स का जन्म हुआ है. दरअसल, 18 जुलाई को डेनिस लिली, कार्लोस ब्रेथवेट और मनन वोहरा अपना जन्मदिन मनाते हैं.
डेनिस लिली (18 जुलाई 1949): ऑस्ट्रेलिया का यह महान तेज गेंदबाज अपने दौर में सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी रह चुका है. लिली एशेज टेस्ट में चार बार दस विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
डेनिस लिली के अंतरराष्ट्रीय करियर को देखें, तो उन्होंने 70 टेस्ट मुकाबलों में 23.92 की औसत के साथ 355 शिकार किए, जबकि 63 वनडे मैच में उनके नाम 103 विकेट रहे.
डेनिस लिली साल 1979 में ‘एल्युमिनियम’ से बने बैट के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरकर क्रिकेट जगत में बवाल मचा चुके हैं.
कार्लोस ब्रेथवेट (18 जुलाई 1988): ब्रैथवेट साल 2011 में प्रथम श्रेणी सत्र में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे. टी20 वर्ल्ड कप-2016 के फाइनल में बेन स्टोक्स के खिलाफ कार्लोस ब्रेथवेट के लगातार चार छक्कों को शायद ही कोई भूल सके.
कार्लोस ब्रेथवेट को सीमित ओवरों का खिलाड़ी माना जाता है, जिन्होंने 41 टी20 मुकाबलों में 310 रन बनाए, जबकि 44 वनडे मुकाबलों में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 559 रन दर्ज हैं. ब्रेथवेट ने टेस्ट करियर में सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले, जिसमें 181 रन अपने खाते में जोड़े. ब्रेथवेट ने टी20 क्रिकेट में 31, वनडे फॉर्मेट में 43, जबकि टेस्ट करियर में एक विकेट अपने नाम किया है.
मनन वोहरा (18 जुलाई 1993): 17 साल की कम उम्र में ही घरेलू क्रिकेट में जगह बनाने वाले मनन वोहरा को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-2013 में अपने साथ जोड़ा.
2013-14 के घरेलू सीजन में मनन ने रनों का अंबार लगाते हुए अपनी क्षमता का सबूत दिया. उन्होंने झारखंड के खिलाफ अपना पहला शतक (187) जड़कर पंजाब को शानदार जीत दिलाई.
मनन वोहरा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 38.70 की औसत के साथ 3,600 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 75 लिस्ट-ए मुकाबलों में मनन 37.04 की औसत के साथ 2,630 रन जोड़ चुके हैं.
मनन वोहरा ने अपने आईपीएल करियर में 56 मैच खेले, जिसमें 22.1 की औसत के साथ 829 रन बनाए.
–
आरएसजी/डीएससी
The post 18 जुलाई का दिन खास, तीन मशहूर क्रिकेटरों का एक साथ जन्मदिन first appeared on indias news.
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना