पटना, 18 अप्रैल . राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ‘महागठबंधन’ की बैठक पर शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल नहीं है और एनडीए से उसका कोई नाता नहीं है. इसीलिए, रालोजपा उस बैठक में नहीं थी.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान श्रवण अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की नीतियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पटना में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें जो भी फैसला लिया जाएगा, उसी के अनुरूप पार्टी चुनाव में उतरेगी.
‘इंडिया’ ब्लॉक के साथ जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “अभी हम इतना कह सकते हैं कि हम ‘इंडिया’ ब्लॉक में नहीं हैं और एनडीए से कोई संबंध नहीं है. हमारे नेता पशुपति कुमार पारस ने 14 अप्रैल को पटना में आधिकारिक तौर पर एनडीए से सारे संबंध खत्म कर दिए हैं. हमने एनडीए से तलाक ले लिया है.”
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. एनडीए से नाता तोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पशुपति कुमार पारस गुरुवार को हुई ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन, इस बैठक में रालोजपा का कोई प्रतिनिधि नहीं दिखाई दिया.
गत 14 अप्रैल को एनडीए से अलग होने की घोषणा के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा था कि उनकी पार्टी एक नया बिहार बनाएगी और राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर खुद को मजबूत करेगी. चुनाव के समय तय किया जाएगा कि किस गठबंधन के साथ जाएंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो गठबंधन उचित सम्मान देगा, वहां जाएंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था, “हम एनडीए गठबंधन के वफादार और ईमानदार साथी थे. लोकसभा चुनाव के समय एनडीए के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी की. इसके बावजूद, राष्ट्रहित में हमारी पार्टी एनडीए के साथ रही. लोकसभा चुनाव गुजरने के छह महीने बाद जब कभी एनडीए की बैठक हुई, तब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान में एनडीए के ‘पांच पांडव’ की बात कही गई. इसमें हमारी पार्टी का कहीं नाम नहीं रहा. हमारे साथ अन्याय किया गया.”
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
नेपाल : आरपीपी के निषेधित क्षेत्र तोड़ने की घोषणा पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
प्रयागराज: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक घायल, आरोपित गिरफ्तार
वार्डवासियों की प्यास बुझाने की बजाय निर्माण कार्य के लिए दौड़ रहे निगम के पानी टैंकर
जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी- उमर अब्दुल्ला
झारखंड पुलिस को मिलेगी आर्मी की ट्रेनिंग, पुलिस को ऑपरेशनल सहयोग देगी सेना