नोएडा, 1 जुलाई . दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम सुहाना रहेगा, लेकिन ह्यूमिडिटी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 6 जुलाई तक बारिश की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक हर दिन ‘थंडरस्टॉर्म विथ रेन’ यानी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 1 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहेगा. जबकि नमी (ह्यूमिडिटी) 90 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है. 2 जुलाई को तापमान 34 डिग्री और 26 डिग्री और 3 जुलाई को 33 डिग्री और 27 डिग्री रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि 5 और 6 जुलाई को मौसम ‘रेन और थंडरशावर’ यानी बारिश या गरज-चमक के साथ हल्की फुहारों के रूप में रहेगा. 5 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री, जबकि 6 जुलाई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहेगा. इस दौरान ह्यूमिडिटी की दर 70 से 85 प्रतिशत तक बनी रहेगी. हालांकि, बारिश से मौसम कुछ हद तक राहत देगा, लेकिन वातावरण में अधिक नमी के कारण उमस लोगों को परेशान कर सकती है.
सुबह और शाम के समय लोगों को सुहाना मौसम महसूस हो सकता है. लेकिन, दिन में गर्मी से राहत मिलने में थोड़ा समय लग सकता है.
–
पीकेटी/पीएसके/केआर
The post दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिली गर्मी से राहत, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज first appeared on indias news.
You may also like
एक्ट्रेस मीनू मुनीर जमानत पर रिहा, बालचंद्र मेनन के खिलाफ किए थे अश्लील पोस्ट और धमकी भरे कॉल, जानें पूरा मामला
प्रकृति को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य : राकेश सिंह
दिल्ली : ग्रामीण विकास कमेटी की बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, संजय जायसवाल ने उठाए बड़े सवाल
आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली राहत, इस तारीख तक रहेंगे जमानत पर, जानें आगे क्या होगा
AI कैमरा और ऑटोमैटिक हूटर...पेट्रोल भराने गए और मर्सिडीज हो गई सीज, नए नियम के बाद लग्जरी कारों को भी कोई राहत नहीं