नई दिल्ली, 15 जुलाई . कांग्रेस नेता उदित राज के आईएएफ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के चयन को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बांटो और राज करो की नीति रही है.
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी की डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी रही है. जिस तरह से राहुल गांधी देश को जाति और धर्म में बांटकर राजनीति करना चाहते हैं, यह बयान उसी का नमूना है. हर जगह राजनीति अच्छी बात नहीं है. देश के लिए जब कोई पदक जीतता है तो उसकी धर्म और जाति नहीं देखी जाती. कई दलित वर्ग के खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया है, वह क्षण गर्व का होता है. उदित राज कुंठित हैं, क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी और भारतीय राजनीति से नकारे गए हैं. यह समय देश के लिए जश्न और खुशी मनाने का है.
शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक धरती पर वापस आने को लेकर उन्होंने कहा कि यह गौरवान्वित होने का पल है. शुभांशु ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा..यह भारत के लिए गर्व का क्षण है. आने वाले समय में देश अंतरिक्ष में नए और बड़े कीर्तिमान स्थापित करेगा. भारत दुनिया का ऐसा देश बन चुका है, जिसने चंद्रमा के साउथ पोल पर सफलता पूर्वक अपने चन्द्रयान को लैंड किया है.
कांग्रेस संसदीय बैठक पर उन्होंने कहा कि संसद के एक अधिवेशन में बहुत पैसे खर्च होते हैं, मेरी विपक्ष से यही आग्रह है कि वहां पर संसद की कार्रवाई को बाधित मत करें, कुछ सकारात्मक चर्चा करें ताकि देश को फायदा हो, विपक्ष संसद में जाकर सिर्फ हंगामा करता है.
बिहार में हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण का विपक्ष द्वारा विरोध किए जाने को लेकर गौरव वल्लभ ने कहा कि देश में अगर कोई घुसपैठिया है तो उसे मताधिकार का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए. बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान में मत देने का अधिकार भारत के लोगों को दिया गया है. भारत में विदेश के लोग गलत तरीके से घुस आए हैं. इंडिया गठबंधन के दल घुसपैठियों के प्रवक्ता न बनें, बिहार की जनता के विकास की बात करें. इंडी गठबंधन का उद्देश्य घुसपैठियों का साथ और घुसपैठियों का विकास बन गया है, जबकि देश का उद्देश्य सबका साथ-सबका विकास है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post कांग्रेस पार्टी की बांटो और राज करो की नीति रही है : गौरव वल्लभ first appeared on indias news.
You may also like
डाक विभाग ने सावन के श्रद्धालुओं के लिए सिरसा में गंगाजल सेवा शुरू की
इंग्लैंड को चौथे टेस्ट से पहल लगा बड़ा झटका, खतरनाक गेंदबाज चोट के चलते हुआ बाहर
विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक में हलचल तेज, तेजस्वी यादव के आवास पर छह घंटे चली रणनीतिक बैठक
बुधवार को सावन कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर बन रहे हैं शुभ योग, जानें दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त, नक्षत्र और राहुकाल की पूरी जानकारी
ठाकुरगंज नाले में युवक की मौत पर बवाल जारी, भाजपा पार्षद पर मुकदमा दर्ज होने से तनाव गहराया