New Delhi, 29 जुलाई . एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने Lok Sabha में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोलते हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में विपक्ष के नेताओं को जगह देने के लिए पीएम मोदी की सरहाना की.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले के संबोधन का वीडियो शेयर करते हुए इसे लोकतंत्र की खूबसूरती बताया.
उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. राहुल गांधी को भी प्रधानमंत्री पीएम मोदी और उनकी सरकार की मंशा की सराहना करनी चाहिए.”
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने Lok Sabha में चर्चा के दौरान कहा, “जब राष्ट्रीय कर्तव्य की बात आती है तो सबसे पहले देश, फिर राज्य, फिर पार्टी और फिर परिवार आता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए विपक्षी नेताओं को नियुक्त करके बड़ा दिल दिखाया है.”
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, “जब तक आप उन आतंकवादियों को नहीं पकड़ लेते, तब तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल नहीं है. जब तक आप आतंकवादियों को नहीं पकड़ लेते, तब तक इसका जश्न नहीं मनाया जा सकता.”
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “मैं अपने सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं. उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया है. आतंकी शिविर को नष्ट करना सबसे बड़ी उपलब्धि थी. पाकिस्तानी सेना, आईएसआई और उनके डीप स्टेट भारत को कमजोर करना चाहते हैं.”
Lok Sabha में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस चल रही है और Tuesday 29 जुलाई को राज्यसभा में भी इसी तरह की बहस होनी है. संसद ने चर्चा के लिए प्रत्येक सदन में 16 घंटे का समय निर्धारित किया है. Lok Sabha की तरह ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
–
एकेएस/डीकेपी
The post सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘यह लोकतंत्र की खूबसूरती है’ appeared first on indias news.
You may also like
'हमारे पास एक आखिरी मौका', पांचवें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भरा खिलाड़ियों में जोश
SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस वालों के लिए खुशखबरी, वैकेंसी घोषित, बढ़ गए हवलदार के पद, देखें नोटिस
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम से 6.52 लाख की आईपीएल जर्सी चोरी, एफआईआर दर्ज
Deoghar Accident : 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, राहत कार्य में जुटा प्रशासन
शादी के बाद बीवीˈ को निकल आई दाढ़ी मूंछ, पति ने टटोला तो उड़ गए होश