मुंबई, 8 अप्रैल . रजत कपूर, मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला स्टारर अपकमिंग सीरीज ‘खौफ’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. सस्पेंस-हॉरर सीरीज 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
आठ एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्माण करने के साथ ही इसकी कहानी को भी स्मिता सिंह ने ही लिखा है.
सीरीज की कहानी पर नजर डालें तो यह मधु नाम की युवा लड़की पर आधारित है, जो नए शहर में जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आती है और एक हॉस्टल में शिफ्ट होती है, लेकिन वह इस स्थान के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है. जैसे-जैसे वह अपने अतीत के साये से बचने की कोशिश करती है, वह खुद को एक भयानक संघर्ष में फंसा हुआ पाती है, जहां उसके कमरे में और उसके बाहर अज्ञात शक्तियां उसका पीछा करती हैं. यह खतरनाक ताकतें अपनी पकड़ मजबूत करती हैं और मधु की वास्तविकता एक जागते हुए बुरे सपने में बदल जाती है.
प्राइम वीडियो इंडिया ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, “सस्पेंस हॉरर-ड्रामा में साइकोलॉजिकल गहराई और रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस को मिलाकर दर्शकों को लुभाने की शानदार क्षमता होती है, जो उन्हें कहानी कहने की सबसे दिलचस्प शैलियों में से एक बनाती है. ‘खौफ’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.”
मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले बनी सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है.
लेखिका और निर्माता स्मिता सिंह ने कहा, “खौफ की कहानी में हमने हॉरर भावनाओं को डाला और ऐसी कहानी बनाई जो बेचैन करने वाली है. मधु की यात्रा सिर्फ बाहरी भयावहताओं से नहीं जुड़ी है बल्कि यह अंदर से भी जुड़ी है. यह उसके अपने डर और पिछले ट्रॉमा का सामना करने के बारे में भी है.”
उन्होंने आगे बताया कि प्राइम वीडियो के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा.
पहली बार शो-रनर के रूप में सामने आईं सरिता पाटिल ने कहा, “इस सीरीज को जो अलग बनाता है, वह है स्मिता सिंह की कहानी और उनके द्वारा माहौल में खौफ पैदा करना और एक मनोवैज्ञानिक गहराई जो दर्शकों को सस्पेंस के साथ जोड़े रखती है. यह सवाल उठाती है कि क्या सच है और क्या छिपा हुआ है.”
–
एमटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
इसराइल के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के बाद भी ग़ज़ा के सिक्योरिटी जोन में बनी रहेगी इसराइली सेना
राशिफल : इन 2 राशियों के शुभ मुहूर्त 17 अप्रैल से शुरू होंगे, इनका घर पैसों से भरा रहेगा…
ओडिशा में मां ने जुड़वां बच्चों को कुएं में फेंककर किया हत्या
छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंक में 4 करोड़ रुपये का घोटाला, 9 कर्मचारी बर्खास्त
आज शोकल योग में मेष, कन्या और धनु राशि वालों पर बरसेगी राधाकृष्ण की कृपा, वीडियो राशिफल में जाने आज का भाग्यफल