पटना, 3 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की इस पर राजनीति गरमाने लगी है. गुरुवार को इस पर कटाक्ष करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दल अभी से हार का बहाना ढूंढ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गुरुवार को पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने गए. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई विषयों पर जवाब दिया.
राज्यपाल से मुलाकात पर चिराग पासवान ने कहा, “राज्यपाल से कई मामलों पर बात हुई, लेकिन मुख्य मकसद राज्यपाल को 5 जुलाई के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करना था. 5 जुलाई को हाजीपुर में हम लोग स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मना रहे हैं. हम लोगों ने ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ के उद्देश्य से बीआईटीओ नाम की संस्था बनाई है. इसकी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन है और उस कार्यक्रम में राज्यपाल आएंगे, ऐसी उम्मीद है.”
मीडिया से बातचीत में चिराग ने निर्वाचन आयोग से विपक्ष की मुलाकात पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “इलेक्टोरल एक्सरसाइज तो अलग चल रही है, लेकिन इन लोगों की हार के बहाने की एक्सरसाइज भी चल रही है. ये लोग अभी से ढूंढ रहे हैं कि नवंबर में हार का बहाना क्या देंगे?”
चिराग पासवान ने बिहार में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा पर भी प्रतिक्रिया दी. केजरीवाल के लिए उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा है, आएं (बिहार में). अभी बिहार और बिहारियों को समझने में इनको बहुत समय लगेगा.”
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी को पिता तुल्य बताया. उनका ये बयान मांझी की एक टिप्पणी के जवाब में आया है. फिलहाल पासवान ने कहा, “जीतन राम मांझी मेरे पिता तुल्य हैं. उनकी हर बात सिर आंखों पर, लेकिन विपक्ष को लगता है कि उनकी बातों को पेश करके एनडीए में दरार पैदा कर देंगे तो ये कभी नहीं होने वाला.”
एनडीए में सीट शेयरिंग और खुद विधानसभा चुनाव लड़ने के सवालों पर भी चिराग ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, “अभी चुनाव में समय है और समय रहते सब सीट बंटवारा हो जाएगा. मेरे चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला संसदीय समिति लेगी. राज्य इकाई प्रस्ताव भेजेगी, जो फैसला होगा सामने होगा.”
–
डीसीएच/जीकेटी
You may also like
दुनिया का ऐसा अनोखा और चमत्कारी मंदिर जो टिका हैं 1500 खंभों पर, यहां जानिए इसके निर्माण की अद्भुत कहानी
महिला वॉशरूम में लगाया हिडेन कैमरा, बनाया अश्लील वीडियो और फिर किया ब्लेकमेल, इन्फोसिस का कर्मचारी गिरफ्तार
आज का धनु राशिफल, 4 जुलाई 2025 : प्रॉपर्टी खरीदते वक्त बरतें सावधानी, जल्दबाजी में न लें निर्णय
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : वरिष्ठों की बात मानने से आपको प्रमोशन मिल सकता है, फायदे के योग हैं
आज का कन्या राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : किसी के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें, अपने दिमाग से काम लें