बेंगलुरु, 11 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर हो गया. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया. इस पर रक्षा मामलों के विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड नौसेना अधिकारी जी. जे. सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के दो चेहरे होने की बात कही.
रिटायर्ड नौसेना अधिकारी जी. जे. सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान जिस तरीके से काम करता है, हम कह सकते हैं कि उसके दो चेहरे हैं. एक चेहरे से वह लोकतंत्र की बात करता है, खासकर उनके जो नेता होते हैं, जिनमें प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भी शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान का दूसरा चेहरा उसकी आर्मी है, जो डीप स्टेट है, यह देश को कंट्रोल करती है और वास्तव में उसे चलाती है. इसकी सोच बहुत जिहादी है. हमें इसे समझना पड़ेगा. हमें उनके आर्मी चीफ और जनरल के ऊपर फोकस चाहिए, न कि किसी और के ऊपर, क्योंकि पाकिस्तान की आर्मी डिसीजन मेकर है.”
उन्होंने कहा, “हमें कुछ देर के लिए इंतजार करना पड़ेगा. पाकिस्तान को आईएमएफ से जो पैसे मिले हैं, वह उनका कैसे इस्तेमाल करता है, यह भी एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है.”
भारतीय लीडरशिप की तारीफ करते हुए जी. जे. सिंह ने कहा, “हमारी लीडरशिप बहुत मजबूत है. इसकी झलक विदेश मंत्रालय के एक बयान में दिखती है, जिसमें कहा गया था कि भारत को साझेदार चाहिए, न कि उपदेशक. हम अपने हालात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम बहुत ही प्रभावशाली है, लोग उन्हें सुनते हैं. पाकिस्तान के साथ हमारे द्विपक्षीय मुद्दे हैं, जिनका समाधान हम निकाल सकते हैं. वहीं, क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद हमारा मुख्य मुद्दा है, जिसे हम खत्म करना चाहते हैं.”
आगे से कोई भी आतंकवादी गतिविधि देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा, केंद्र सरकार के इस स्टेटमेंट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को चेतावनी देने के साथ-साथ पूरी दुनिया को संदेश भी दिया गया है.”
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
एयर मार्शल ने किया खुलासा - पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु संयंत्र को भारत ने नहीं बनाया निशाना
शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल: सेंसेक्स 3000 अंक भागा, निवेशकों की संपत्ति 16.11 लाख करोड़ बढ़ी
सोने-चांदी में भारी गिरावट, जानें क्या है कारण?
वर्शिप खन्ना ने किया खुलासा, 'पति ब्रह्मचारी' के लिए घटाया चार किलो वजन
बांग्लादेश के प्रख्यात लेखक ने की मोहम्मद यूनुस की आलोचना