हल्द्वानी, 10 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची को घोषित करने के बाद कांग्रेस ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने रामगढ़ जिला पंचायत सीट से जीती पुष्पा नेगी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए देवकी बिष्ट को चुना है.
हल्द्वानी के एक निजी होटल में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का स्वागत किया. इस दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत में कांग्रेस और कांग्रेस के समर्थक प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीत कर आये हैं. ऐसे में हम जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा हर तरह के हथकंडे अपना रही है. नैनीताल जिला पंचायत सीट से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा नेगी जीत की ओर अग्रसर हैं. बड़ा घालमेल कर पंचायत चुनाव पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है. हमें भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में जीत दर्ज करेगी और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.
भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है और हाल ही में हुए पंचायत चुनाव इसके प्रमाण हैं. भाजपा धनबल का प्रयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है लेकिन वो सफल नहीं होगी. जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोकतंत्र में तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी और साल 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर जाना ही होगा.
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हमारे समर्थन में ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य हैं, ऐसे में हमारी जीत पक्की है. विकास हमारा वादा है और जीत के बाद हमारी प्राथमिकता जनता की बुनियादी समस्याओं को ठीक करना है.
कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, और पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
–
एकेएस/केआर
The post उत्तराखंड: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को बनाया उम्मीदवार appeared first on indias news.
You may also like
17 साल की लड़की ने मचाया तहलका, 19 पुरुषों को दिया HIV!
तिरंगा राष्ट्र की एकता सम्मान और गौरव का प्रतीक: संजय गुप्ता
सर्वदलीय बैठक में यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र में दलीय नेताओं से की सहयोग की अपील
डीपीएल 2025: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 27 रनों से हराया
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने किया फर्जी पुलिस व आईबी कार्यालय का भंडाफोड़,छह आरोपित गिरफ्तार