Mumbai , 28 जुलाई . जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इसे लेकर महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो भारत में आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना उसके साथ इसी तरह का सलूक करेगी.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘ऑपरेशन महादेव’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मैं ऐसा मानता हूं कि भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण घटना है कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जो भी भारत के खिलाफ लड़ाई करेगा, आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना इस प्रकार का सलूक करेगी.
महाराष्ट्र के Chief Minister ने नागपुर की दिव्या देशमुख के वूमेन चेस वर्ल्ड कप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से निश्चित तौर पर उनका सम्मान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली दिव्या देशमुख ने यह खिताब जीता है. उन्होंने दुनिया की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ियों में शुमार कोनेरू हम्पी को हराया. विशेष यह है कि बहुत कम उम्र में दिव्या ने यह मुकाम हासिल किया.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नए भारत की परछाई देखने को मिल रही है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया गया है, सारे टूर्नामेंट में चाहे नेशनल लेवल हों या इंटरनेशनल लेवल, हर जगह हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
–
डीकेपी
The post ‘ऑपरेशन महादेव’ पर बोले फडणवीस, ‘आतंकियों के खिलाफ इसी तरह का सलूक करेगी भारतीय सेना’ appeared first on indias news.
You may also like
यूँ ही नहीं चढ़ायाˈ जाता है शनिदेव को सरसो का तेल, वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने चर्च आफ नार्थ इंडिया ट्रस्ट के कब्जे से लगभग छह एकड़ जमीन वापस ली
यूपी सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
फिर बढ़ा यमुना चंबल का जलस्तर, किनारे बसे गांवों में दहशत, प्रशासन अलर्ट मोड पर
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड